Advertisement

11 मिनट में हावड़ा से सियालदह स्टेशन, पीएम मोदी ने तीन नए मेट्रो रूट का किया शुभारंभ, बच्चों के साथ मेट्रो में की सवारी

22/08/2025
11 मिनट में हावड़ा से सियालदह स्टेशन, पीएम मोदी ने तीन नए मेट्रो रूट का किया शुभारंभ, बच्चों के साथ मेट्रो में की सवारी
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में तीन नए मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन किया. नये मेट्रो की शुरुआत से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. सड़क मार्ग से जाम से जूझते हुए हावड़ा से सियालदह स्टेशन का जो रास्ता लगभग 50 मिनट में तय होता था अब वह भूमिगत मार्ग से लगभग 11 मिनट में तय हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद मेट्रो की सवारी भी की. मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में तीन नए मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिनमें यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी सेवा भी शामिल है. प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी थे. ग्रीन, येलो और ऑरेंज लाइनों में फैला 13.61 किलोमीटर लंबा नेटवर्क, शहर की मेट्रो यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है, जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी. अधिकारियों ने बताया की नये मेट्रो की शुरुआत से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. सड़क मार्ग से जाम से जूझते हुए जो रास्ता लगभग 50 मिनट में तय होता था अब वह भूमिगत मार्ग से लगभग 11 मिनट में तय हो जाएगा. इसके अलावा हवाई यात्रियों के लिए नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर तक की येलो लाइन 41 वर्षों में पहली बार हवाई अड्डे को शहर के मेट्रो ग्रिड से सीधे जोड़ेगी.

कोलकाता में मेट्रो का हुआ काफी विस्तार- पीएम मोदी

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “2014 से पहले देश में सिर्फ 250 किलोमीटर मेट्रो रूट था, आज देश में मेट्रो रूट बढ़कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है, कोलकाता में भी मेट्रो का विस्तार हुआ है. कोलकाता मेट्रो में 7 नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं, ये सारे काम कोलकाता के लोगों की इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाले हैं.” पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है. आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है. ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है.

स्कूली बच्चों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद मेट्रो की सवारी भी की. मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई.

छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

अपने बंगाल दौरे में पीएम मोदी ने हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी. इससे हावड़ा और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच संपर्क बढ़ेगा. साथ ही यात्रा के समय में काफी बचत होगी. इसके अलावा यहां व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement