अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

बम-बम भोले के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

\n\n\n\n

अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर बढ़ते हुए तीर्थयात्रियों के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें लोगों को सुबह-सुबह पहाड़ी रास्तों पर सफर करते हुए देखा जा सकता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीर्थयात्रियों ने कहा कि कश्मीर आने का उनका उद्देश्य पर्यटन नहीं है, बल्कि यह यात्रा है. उनका ध्यान केवल इस यात्रा पर है और वे भगवान अमरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.

\n\n\n\n
\n

#WATCH | Baltal, J&K | Devotees begin their trek towards the Holy Cave of Shri Amarnath from Baltal base camp pic.twitter.com/9V2w2QE07D

— ANI (@ANI) July 3, 2025
\n
\n\n\n\n

हर साल लाखों तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा करने के लिए जम्मू-कश्मीर आते हैं. तीर्थयात्री इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे खास अनुभव बताते हैं. यात्रा को असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: बंगाल में बवंडर, इन राज्यों में तहलका मचाएगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

\n"}

Watch Video: भोलेनाथ के जयकारे के साथ निकली भक्तों की टोली, अमरनाथ की पावन यात्रा शुरू

Prabhat Khabar
3 Jul, 2025
Watch Video: भोलेनाथ के जयकारे के साथ निकली भक्तों की टोली, अमरनाथ की पावन यात्रा शुरू

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. हजारों की संख्या में तीर्थयात्री जम्मू और कश्मीर पहुंचकर पावन यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बम-बम भोले के जयकारे के साथ पहाड़ी रास्तों से गुजरते हुए यात्रियों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. आप भी देखिए इस वीडियो को.

Amarnath Yatra:  जम्मू और कश्मीर के बालटाल में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप पहुंचे हैं, जहां से आज तीर्थयात्री श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए और आस्था से भरी इस यात्रा को शुरू किया.

तीर्थयात्रियों ने की व्यवस्था की सराहना

तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान कई यात्री सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते नजर आए. पत्रकारों से बात करते हुए महिला तीर्थयात्री मनीषा रमोला ने व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि “व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. बिना सही दस्तावेज और वैध पहचान पत्र के किसी को भी तीर्थस्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है, जो कि सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है.”

बम-बम भोले के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर बढ़ते हुए तीर्थयात्रियों के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें लोगों को सुबह-सुबह पहाड़ी रास्तों पर सफर करते हुए देखा जा सकता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीर्थयात्रियों ने कहा कि कश्मीर आने का उनका उद्देश्य पर्यटन नहीं है, बल्कि यह यात्रा है. उनका ध्यान केवल इस यात्रा पर है और वे भगवान अमरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.

हर साल लाखों तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा करने के लिए जम्मू-कश्मीर आते हैं. तीर्थयात्री इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे खास अनुभव बताते हैं. यात्रा को असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: बंगाल में बवंडर, इन राज्यों में तहलका मचाएगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store