अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n

मालूम हो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज समस्तीपुर में 10.30 बजे जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करना था. लेकिन, विमान में गड़बड़ी आ जाने की वजह से कार्यक्रम में अब देरी होगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अब पटना पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर रवाना होंगे. राहुल गांधी की चुनावी सभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के भी मंच साझा करने की बात कही जा रही है. अगर दोनों नेता मंच साझा करते हैं, तो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार कांग्रेस और आरजेडी के दोनों शीर्ष नेता एक साथ एक मंच पर दिखेंगे. इससे पहले दोनों नेता इसी साल तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में मंच पर एक साथ दिखे थे.

\n"}

लोकसभा चुनाव : समस्तीपुर आने के दौरान राहुल गांधी के विमान के इंजन में आयी गड़बड़ी, वापस लौटे दिल्ली, ...देखें वीडियो

Prabhat Khabar
26 Apr, 2019
लोकसभा चुनाव : समस्तीपुर आने के दौरान राहुल गांधी के विमान के इंजन में आयी गड़बड़ी, वापस लौटे दिल्ली, ...देखें वीडियो

नयी दिल्ली / पटना : चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार की सुबह समस्या आ जाने से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गयी. हमें […]

नयी दिल्ली / पटना : चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार की सुबह समस्या आ जाने से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गयी. हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा.’ गांधी ने कहा, ‘आज बिहार के समस्तीपुर, ओड़िशा के बालासोर और महाराष्ट्र के संगमनेर में होनेवाली सभाएं देर से होंगी. असुविधा के लिए माफी चाहता हूं.’ उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया.

मालूम हो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज समस्तीपुर में 10.30 बजे जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करना था. लेकिन, विमान में गड़बड़ी आ जाने की वजह से कार्यक्रम में अब देरी होगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अब पटना पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर रवाना होंगे. राहुल गांधी की चुनावी सभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के भी मंच साझा करने की बात कही जा रही है. अगर दोनों नेता मंच साझा करते हैं, तो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार कांग्रेस और आरजेडी के दोनों शीर्ष नेता एक साथ एक मंच पर दिखेंगे. इससे पहले दोनों नेता इसी साल तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में मंच पर एक साथ दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store