Advertisement

Merry Christmas क्यों कहते हैं? Happy Christmas नहीं, जानें इसके पीछे की वजह

24/12/2025
Merry Christmas क्यों कहते हैं? Happy Christmas नहीं, जानें इसके पीछे की वजह
Advertisement

Merry Christmas 2025: क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) कहकर शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हैप्पी क्रिसमस (Happy Christmas) की जगह मैरी शब्द क्यों बोला जाता है? मैरी शब्द का अर्थ, उसका इतिहास और इसके पीछे की वजह क्या है—इन सभी सवालों के जवाब यहां जानें.

Merry Christmas 2025: क्रिसमस का त्योहार आते ही लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को अलग-अलग अंदाज़ में शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन अक्सर एक सवाल लोगों के मन में आता है कि आखिर लोग मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) ही क्यों कहते हैं, हैप्पी क्रिसमस (Happy Christmas) क्यों नहीं? क्या दोनों में कोई अंतर है या सिर्फ परंपरा का मामला है? आइए जानते हैं इस रोचक सवाल का जवाब.

‘Merry’ शब्द का क्या अर्थ होता है?

मैरी (Merry) शब्द का अर्थ होता है आनंदित, खुश या उल्लासपूर्ण. यह शब्द जर्मनिक और ओल्ड इंग्लिश भाषा से मिलकर बना है. आसान शब्दों में कहें तो मैरी (Merry) और हैप्पी (Happy) दोनों का अर्थ लगभग एक ही होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि क्रिसमस के संदर्भ में मैरी (Merry) शब्द ज्यादा प्रचलित हो गया.

‘Merry’ शब्द की शुरुआत कब हुई?

इतिहास की बात करें तो 16वीं शताब्दी में जब अंग्रेजी भाषा अपने प्रारंभिक दौर में थी, उसी समय मैरी (Merry) शब्द का प्रयोग शुरू हुआ. 18वीं और 19वीं शताब्दी में यह शब्द और अधिक लोकप्रिय हो गया. धीरे-धीरे क्रिसमस के साथ हैप्पी (Happy) की जगह मैरी (Merry) शब्द का इस्तेमाल बढ़ने लगा. दिलचस्प बात यह है कि क्रिसमस के अलावा किसी अन्य त्योहार के साथ मैरी (Merry) शब्द का प्रयोग नहीं होता.

Happy के बजाय Merry Christmas क्यों कहा जाने लगा?

‘Merry Christmas’ को लोकप्रिय बनाने का श्रेय प्रसिद्ध साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस को दिया जाता है. उनकी मशहूर कृति ए क्रिसमस कैरॉल (A Christmas Carol) में मैरी (Merry) शब्द का बार-बार उपयोग हुआ, जिससे यह आम बोलचाल का हिस्सा बन गया. इससे पहले लोग अधिकतर हैप्पी क्रिसमस (Happy Christmas) ही कहा करते थे.

ये भी देखें: बच्चों का दिन, तोहफों का त्योहार …. यहां से अपनों को भेजें क्रिसमस की बधाई

Happy Christmas कहना सही है या Merry Christmas?

अगर आप इस बात को लेकर उलझन में हैं कि हैप्पी क्रिसमस (Happy Christmas) कहना सही है या मैरी क्रिसमस (Merry Christmas), तो जान लें कि दोनों ही शब्द सही हैं. दोनों का अर्थ भी समान है. हालांकि परंपरा और प्रचलन के कारण आज दुनिया के ज्यादातर देशों में लोग एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) कहकर ही शुभकामनाएं देते हैं.

 ये भी देखें: घर में क्रिसमस ट्री लगाने से बदलता है भाग्य, जानें इसे रखने की सही दिशा 

Advertisement
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement