अपने पसंदीदा शहर चुनें

एशियन गेम्स 2026 का हिस्सा होगा क्रिकेट, जापान में होने वाले मुकाबलों इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Prabhat Khabar
25 Jul, 2025
एशियन गेम्स 2026 का हिस्सा होगा क्रिकेट, जापान में होने वाले मुकाबलों इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Cricket to be part of 2026 Asian Games: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार को ढाका में अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित की, जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में फैसला किया गया कि एशियन गेम्स 2026, जो जापान में होंगे, उनमें क्रिकेट को एक बार फिर शामिल किया जाएगा.

Cricket to be part of 2026 Asian Games: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार को ढाका में अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की, जिसमें संगठन के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगले साल होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “ACC ने जापान में होने वाले आगामी एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की है, जिसमें एशिया भर से 10 पुरुष और 8 महिला टीमें भाग लेंगी. इन टीमों का चयन उनकी रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा.”

बैठक की अध्यक्षता एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने की. बैठक में एसीसी के सभी सदस्य उपस्थित थे. भारत से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली शामिल हुए. नकवी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम का AGM की मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ढाका में पहली बार AGM आयोजित होना एक विशेष अवसर है. उन्होंने BCB की शानदार मेजबानी, पेशेवर समन्वय और सहयोगी वातावरण की सराहना की.

एशिया क्रिकेट काउंसिल में शामिल हुए तीन नए देश

बैठक के दौरान ACC ने तीन नए सदस्य देशों, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान और फिलीपींस का एसीसी परिवार में स्वागत किया, जिससे क्रिकेट का विस्तार नए और उभरते हुए क्षेत्रों तक हुआ. AGM में सभी सदस्य देशों ने एशियाई क्रिकेट के विकास और प्रचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वे हमेशा क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे. बैठक के समापन पर सदस्यों ने उत्कृष्टता, समावेशन और पूरे महाद्वीप में क्रिकेट के विस्तार की सोच को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया.

एशिया कप 2025 पर भी सामने आई अपडेट

बैठक के बाद एशिया कप 2025 को लेकर मोहसिन नकवी ने कहा, “टूर्नामेंट की घोषणा जल्द की जाएगी. हम BCCI से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय लेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसका हल निकाल लेंगे.” वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एशिया कप 2025 सितंबर में आयोजित किया जाएगा. इस बात की सहमति बन चुकी है, इसे यूएई में कराने की प्रबल संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबले की पूरी संभावना है तथा दोनों टीमों के बीच दोहरे मुकाबले हो सकते हैं. टी20 फॉर्मेट में होने वाला यह टूर्नामेंट दो हफ्ते से अधिक तक चल सकता है.  

ये भी पढ़ें:-

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो

पंत ने दिला दी अनिल कुंबले की याद, मांजरेकर ने सुनाया 23 साल पुराना किस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store