IND vs SA 2nd Test Highlights: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने स्टंप्स तक संभलकर अपना खेल दिखाया. दूसरे दिन का स्टंप्स खराब रोशनी की वजह से जल्दी हो गया. साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में इंडिया का स्कोर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9/0 रहा. गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन मार्को जेनसन अपना पहला टेस्ट शतक बनाने से चूक गए, जिससे साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए. कुलदीप यादव ने इंडिया के लिए चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने लंच के बाद के सेशन में विकेट लिए, जिससे इंडिया ने रविवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन राहत की सांस ली. बुमराह ने साइमन हार्मर (5) को आउट किया और सिराज ने सेनुरन मुथुसामी (109) का अहम विकेट लिया. इससे पहले, मुथुसामी ने लंच से पहले के सेशन में अपना शतक बनाया, जिससे उनकी टीम लंच तक 137 ओवर में 428/7 के स्कोर पर पहुंच गई. जेनसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद पर 93 रनों की तेज पारी खेली.
IND vs SA 2nd Test Highlights: खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म, राहुल-जायसवाल क्रीज पर

IND vs SA 2nd Test Highlights: दूसरे दिन अंपायरों ने फैसला किया कि लाइट इतनी कम हो गई है कि दिन का खेल खत्म किया जा सकता है. भारतीय पारी में सिर्फ 6.1 ओवर हो पाए. पूरे दिन कुल 75.2 ओवर हो सके, जिसमें साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरा दिन साउथ अफ्रीका और खासकर सेनुरन मुथुसामी और मार्को जेनसेन के नाम रहा. भारतीय मूल के मुथुसामी का यह पहला टेस्ट शतक था. जेनसेन केवल 7 रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Osman Hadi : उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार
Viral Video 19 Minute : सावधान! बिना जांचे ना करें AI कंटेंट को शेयर–कमेंट ; मानहानि के मामले में भरना पड़ेगा जुर्माना या होगी जेल
Mughal Harem Stories : बादशाह पर प्रभाव के लिए रानियां दूसरी औरतों का कराती थीं अबॉर्शन; फैलाती थीं ये झूठी खबर
Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस
Ipl Auction 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी को लीड करेगी केकेआर, कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए






