Mohammed Siraj Friend Marriage: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर अपनी रफ्तार और जुनून के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मैदान के बाहर वह अपने दोस्तों के लिए भी उतने ही खास हैं. हाल ही में सिराज अपने एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए, जहां उनकी सादगी और अपनापन देखने को मिला. स्टार क्रिकेटर होने के बावजूद सिराज ने खुद को आम दोस्त की तरह पेश किया. उन्होंने शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं. फैंस को सिराज का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
दोस्त की शादी में खास मौजूदगी
मोहम्मद सिराज अपने यार की शादी में पूरे जोश के साथ पहुंचे. शादी का माहौल खुशी और उत्साह से भरा हुआ था. सिराज ने इस खास मौके पर अपने दोस्त के साथ वक्त बिताया और हर रस्म में शामिल होते दिखे. उन्होंने यह साबित किया कि दोस्ती उनके लिए कितनी अहम है. क्रिकेट की व्यस्त जिंदगी से समय निकालकर दोस्त की शादी में पहुंचना फैंस को भी अच्छा लगा. सिराज की मौजूदगी से शादी का माहौल और भी खास हो गया.
सादगी भरे अंदाज ने जीता दिल
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज होने के बावजूद सिराज ने किसी तरह का दिखावा नहीं किया. उन्होंने सादगी से भरा लुक चुना और उसी में नजर आए. सिराज का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और कहा कि जमीन से जुड़ा रहना ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है. सिराज ने यह दिखाया कि असली स्टार वही होता है जो सफलता के बाद भी विनम्र बना रहे.
शेरवानी में दिखे शानदार
शादी के मौके पर मोहम्मद सिराज शेरवानी पहनकर पहुंचे थे. शेरवानी में उनका लुक काफी शानदार लग रहा था. उन्होंने दूल्हे राजा यानी अपने दोस्त के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं. इन तस्वीरों में दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही थी. सिराज ने इन पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीरों में उनकी मुस्कान और खुशी देखकर फैंस भी खुश नजर आए.

दोस्तों के साथ ली यादगार तस्वीरें
शादी में सिराज के अलावा उनके कई दूसरे दोस्त भी पहुंचे थे. सभी ने मिलकर दूल्हे के साथ स्टेज पर फोटो खिंचवाई. यह पल सभी के लिए यादगार बन गया. सिराज ने इस ग्रुप फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया. तस्वीर शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. फैंस ने कमेंट कर सिराज और उनके दोस्तों को शादी की बधाई दी. कुल मिलाकर यह शादी सिराज के लिए भी एक खूबसूरत याद बन गई, जिसे उन्होंने दिल से जिया.
ये भी पढ़ें-
Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा
Year Ender 2025: आधा भारत नहीं जानता 2025 ODI में इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा










