अपने पसंदीदा शहर चुनें

महिलाएं व बच्चियां रहें बेखौफ, एक्टिव है अभया ब्रिगेड

Prabhat Khabar
19 Dec, 2025
महिलाएं व बच्चियां रहें बेखौफ, एक्टिव है अभया ब्रिगेड

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में अभया ब्रिगेड बच्चों से हुआ रूबरू

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में अभया ब्रिगेड बच्चों से हुआ रूबरू औरंगाबाद शहर. महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए नगर थाना में गठित अभया ब्रिगेड सक्रिय है. ऐसे में बच्चियां, शिक्षिकाएं व महिलाएं निडर रहे. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में महिलाओं के विरुद्ध अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी, छींटाकशी, चेन स्नैचिंग आदि अपराधों पर नकेल कसने हेतु नगर थाने में गठित अभया ब्रिगेड की टीम लीडर सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी के नेतृत्व में सेशन का आयोजन किया गया. सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बच्चियों एवं शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि वह सदैव निडर एवं अभय रहें. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर एवं टॉल फ्री नंबर 112 बच्चियों से साझा कर कहा कि स्कूल आने-जाने के रास्ते में किसी चौक-चौराहे एवं चाय आदि की दुकानों से यदि मनचले एवं शोहदे छींटाकशी, फब्तियां या छेड़खानी का प्रयास करें तो तत्काल शिक्षकों की मदद से अभया ब्रिगेड को सूचित करें. इसमें सहयोग करें एवं महिलाओं, बच्चियों को समाज में भयमुक्त करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि पुलिस अपने अनुसंधान में बहुत ही मित्रतापूर्ण दृष्टिकोण रखती है. उनसे डरे नहीं सहयोग करें. चौबीस गुना सात पुलिस आवाम की सुरक्षा में तत्पर रहती है. स्कूलों के आसपास मनचलों एवं शोहदों की समस्या रहती है लेकिन अभया ब्रिगेड की सक्रियता से काफी हद तक समस्याएं कम हुई है. आईपीसी 2023 की धाराएं ऐसी हरकतों के लिए दंडात्मक प्रावधान करती है. प्राचार्य ने जिला पुलिस के प्रति आभार जताया और कहा कि विद्यालय परिवार ब्रिगेड को भरपूर सहयोग करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store