शंभुगंज. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शंभुगंज में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शंभुगंज की आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय की 130 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. आरबीएसके टीम में शामिल चिकित्सक डॉ सागीर अहमद, फार्मासिस्ट अशोक कुमार व एएनएम सोनल ने छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया. जरूरत अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध करायी. जांच के दौरान चिकित्सक ने छात्राओं को ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने व स्वस्थ खानपान अपनाने की सलाह दी. मौके पर विद्यालय के लेखापाल अशोक कुमार सिंह, वार्डन साधना कुमारी, सहायक शिक्षिका साक्षी कुमारी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे. विद्यालय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है








