अपने पसंदीदा शहर चुनें

पांच दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
पांच दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

बीते पांच दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तापमान में आई तेज गिरावट के साथ धूप के नहीं निकलने और रुक-रुक कर चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है.

बगहा. बीते पांच दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तापमान में आई तेज गिरावट के साथ धूप के नहीं निकलने और रुक-रुक कर चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. सुबह के समय घना कोहरा और रात में ओस की बूंदों के साथ कड़ाके की ठंड ने पूरे क्षेत्र में दस्तक दे दी है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सुबह करीब 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहने के कारण दृश्यता बेहद कम हो जा रही हैं. इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. कुहासे के कारण मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी काफी कम हो गयी है. ठंड इस कदर बढ़ गयी है कि राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा असर शहर से लेकर ग्रामीण हाट बाजारों पर है.. जहां हमेशा विभिन्न सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बनी रहती थी वहां आज के समय में सुनसान का आलम फैला हुआ है. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें खोल ग्राहकों की इंतजार में टकटकी लगाए दिख रहे हैं कि ग्राहक आ जाए. ठंड और कोहरे के कारण लोग देर सुबह तक अपने घरों में दुबके रहे. ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाते और लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखाई दिए. गांवों और कस्बों में सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ तौर पर नजर आया. दूर दराज से आने वाली कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store