अपने पसंदीदा शहर चुनें

bhagalpur news. दियारा से लौट रहे युवक के कनपटी, सीने व पीठ पर मारी एक-एक गोली, हुई मौत

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
bhagalpur news. दियारा से लौट रहे युवक के कनपटी, सीने व पीठ पर मारी एक-एक गोली, हुई मौत

रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-31 से भवानीपुर गांव जाने वाली सड़क पर गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-31 से भवानीपुर गांव जाने वाली सड़क पर गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी जवाहर यादव के 21 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिंटू यादव को तीन गोली एक कनपटी, एक सीने और एक पीठ में मारी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पिंटू को आननफानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व गांव के ही चंदेश्वरी यादव के परिवार से भैंस को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना भी हुई थी. उसी मामले में मृतक के पिता जवाहर यादव फिलहाल जेल में हैं. मृतक के चचेरे भाई सुमित कुमार ने बताया कि पिंटू गुरुवार की सुबह दियारा खेत में गेहूं की फसल की पटवन के लिए छड़की बनाने गया था. शाम को घर लौटने के दौरान बस से उतरकर कुछ ही दूरी पर पूसो यादव के बासा के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शी चिंकू कुमार ने बताया कि वह घटना के समय पिंटू के साथ था. आरोप लगाया कि गांव के ही संजय यादव, बूटो यादव, विभाष यादव, अलख यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. वह खेती-बाड़ी और पशुपालन का कार्य करता था. छोटा भाई इंटर का छात्र है, जबकि बहन रुपम कुमारी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना दोनों परिवारों के बीच चले आ रहे पुराने विवाद से जुड़ा है. कहा कि लगभग दो माह पूर्व मवेशियों द्वारा फसल चरने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना भी हुई थी. उसी मामले में मृतक के पिता फिलहाल जेल में हैं. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गोली मारने की बात सामने आई है. सभी आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store