ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में बुधवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में खेला गया.
बक्सर. ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में बुधवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में खेला गया. इस मुकाबले में गाजीपुर एलेवन ने यूनाइटेड क्लब सिवान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप राय तथा विशिष्ट अतिथि डुमरांव विधायक राहुल सिंह, भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह एवं स्वंयम्बर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर किया. सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. निर्धारित समय में गाजीपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन मध्यांतर के बाद सिवान की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. तय समय तक कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकलने पर मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें गाजीपुर ने 4-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. खिलाड़ियों की फुर्ती, बेहतरीन पासिंग और गोल पर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया. उद्घाटनकर्ता प्रदीप राय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना और अनुशासन विकसित करते हैं. फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह एवं व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने जानकारी दी कि छठे दिन दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नेपाल और आरा की टीमों के बीच खेला जायेगा. मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जिसमें विजेता टीम को पांच लाख रुपये नकद व कप तथा उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा.
मैच में मुख्य रेफरी मोहम्मद सलाम रहे, जबकि सहायक रेफरी की भूमिका शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह एवं जनार्दन सिंह ने निभायी. उद्घोषणा मनीष उपाध्याय और आशुतोष पांडेय ने की. इस अवसर पर रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय, समाजसेवी मंटू सिंह, सरपंच लालबाबू सिंह, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह, सरपंच लालबाबू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रूपेश दुबे, बंटी सिंह, मोनू सिंह, अभय सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है