Advertisement

डीएम ने सिमरी पहुंच कर प्रखंड सभागार में सुनीं समस्याएं

24/12/2025
डीएम ने सिमरी पहुंच कर प्रखंड सभागार में सुनीं समस्याएं

जिला पदाधिकारी साहिला ने बुधवार को सिमरी प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता व मानक का निरीक्षण किया.

सिमरी. जिला पदाधिकारी साहिला ने बुधवार को सिमरी प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता व मानक का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम भोजपुर सिमरी पथ के शून्य से 9.30 किलोमीटर तक का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया व जिम्मेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहां से जांच के बाद डीएम अपने मातहत अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी पहुंची. डीएम को अचानक अस्पताल में देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अस्पताल परिसर की साफ सफाई व रोगियों को मिल रहे सुविधाओं से डीएम ने रूबरू हुई. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतिक्षा कक्ष,दवा भंडारण कक्ष, दवा वितरण पंजी सहित अन्य अभिलेखों का गहनता से जांच की. जहां कहीं भी कमी दिखाई दी उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल जांच के बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभाग में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और सभी पदाधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शीता के साथ कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद प्रखंड सभागार में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दी. इस दौरान कई जिम्मेदारों को फटकार लगायी. प्रखंड कार्यालय से निकल कर डीएम का कारवां बहुग्रामी जलापूर्ति केंद्र केशोपुर पहुंच कर गांवों में हो रहे गंगा का शुद्ध जलापूर्ति की हालिया जानकारी ली एवं हर घर शुद्ध पेयजल का नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दी गयी. जहां कहीं भी त्रुटि या पाइप लिकेज की शिकायत है, उसे तुरंत ठीक करने का फरमान दिया गया. डीएम ने बक्सर कोईलवर तटबंध पर चल रहे सड़क कालीकरण व सुरक्षात्मक कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्य मानक के अनुसार तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश कार्यपालक अभियंता को दिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीसीएलआर टेशलाल सिंह, प्रभारी बीडीओ ज्योति कुमारी,बीईओ त्रिलोकीनाथ पांडेय सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

AMLESH PRASAD

Contributor

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement