Bihar Bulldozer Action: बिहार के अलग-अलग जिलों में सरकारी जमीन और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रही है. बेतिया के नौतन, गया के इमामगंज, कटिहार के आजमनगर और सिमराही जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और उसकी तैयारी से हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.
नौतन में कार्रवाई की शुरुआत
बेतिया जिले के नौतन प्रखंड में सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकान बनाने वालों पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. रविवार को बन्हौरा बाजार में 15 दुकानदारों को अंचलाधिकारी (CO) अलका कुमारी ने नोटिस भेजा. नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित समय के अंदर अतिक्रमण हटा लें, वरना प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीओ अलका कुमारी ने बताया कि नौतन बाजार, नौतन अतिथि गृह, मंगलपुर बाजार, कठैया, गहिरी और शिवराजपुर के सैरातों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राजस्व कर्मियों द्वारा सभी सरकारी जमीनों की जांच की जा रही है. बन्हौरा बाजार के अलावा अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है.
इमामगंज बाजार में जाम से राहत के लिए अभियान
गया के इमामगंज बाजार में रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय और सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे टाउन हॉल के पास जिला परिषद की खाली जमीन पर सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा.
सोमवार से लोग उसी स्थान से सब्जी खरीदेंगे. इसके बाद पूरे इमामगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. प्रशासन ने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि बाजार को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है.
आजमनगर में सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा
कटिहार के आजमनगर बाजार में भी सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. CO रिजवान आलम ने अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए सरकारी और सार्वजनिक जमीन पर चाय, पान, गुटखा, मिठाई सहित अन्य दुकानों का कब्जा जमा रखा है. इससे यात्रियों और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शिकायत मिलने के बाद सीओ ने खुद आजमनगर मुख्य बाजार का पहुंचे और अतिक्रमण वाली जगहों को चिन्हित किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सिमराही में हमला
सुपौल के सिमराही के वार्ड संख्या 3 में रविवार को वीरपुर न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध घर तोड़े गए. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. पुलिस पर पथराव हुआ तो स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि कुल 12 लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पूरी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया अब आसान, जान लें जरूरी दस्तावेज
इसे भी पढ़ें: बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी, अगले 24 घंटे रहें सावधान





