डुमरिया. जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्र छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं-पननवां टांड़ के जंगल से सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान नक्सलियों की नयी साजिश को एक बार पुनः विफल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, पहाड़ी के जंगल से दो किलोग्राम का प्रेशर आइईडी केन बम, 19 नग नौ वोल्ट की बैट्री, 30 राउंड एके-47 की गोली, 20 मीटर कोडेक्स तार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई. यह कार्रवाई छकरबंधा एसटीएफ, बी/47 सीआरपीएफ और जिला पुलिस बलों के संयुक्त ऑपरेशन में की गयी. सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सलियों की मंशा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी. हालांकि, यह साजिश इस सफलता के बाद पूरी तरह नाकाम हो गयी. डिफ्यूजिंग के दौरान आइइडी के तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लैंडमाइंस (प्रेशर आइइडी) केन बम लगाये थे. इस सफलता के बाद पुलिस ने छकरबंधा के जंगलों में सर्च अभियान और तेज कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को भांपा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





