अपने पसंदीदा शहर चुनें

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से विद्यालयों को कराया अवगत

Prabhat Khabar
13 Nov, 2025
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से विद्यालयों को कराया अवगत

मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम आयोजित

मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम आयोजित

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में सत्र 2025-27 के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम (एसआइपी) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेंटर-मेंटी पारस्परिक प्रभाव के तहत जहां एक तरफ विद्यार्थियों के जीवन उद्देश्य के बारे में जानकारी ली गयी, तो दूसरी तरफ शिक्षकों ने अपने बारे में व अपने अकादमिक अनुभवों को विद्यार्थियों संग साझा किया. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर ने सभी विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया. उन्हें विभाग का एक अभिन्न अंग बताया. विभाग के पहलुओं से अवगत कराया. प्रो जमुआर ने विभाग में उपस्थिति, अकादमिक गतिविधियों में शामिल होना और समाज के प्रति लगाव को विद्यार्थी जीवन के लिए हितकर व लाभप्रद बताया. उन्होंने अपने 40 वर्षों के अध्यापन के अनुभव भी साझा किये और विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच में स्थापित एक प्रगाढ़ संबंध की खूबसूरती से अवगत कराया. 12 व 13 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन विभाग के सहायक अध्यापक डॉ सौरभ कुमार ने विद्यार्थियों को एमए अर्थशास्त्र के सिलेबस, मूल्यांकन प्रणाली व विभाग की ओर से आयोजित होने वाली अन्य अकादमिक गतिविधियों के बारे में बताया. डॉ कुमार ने शिक्षा व दीक्षा में अंतर स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों को आत्मचेतना से परिपूर्ण होने की बात कही.

विद्यार्थियों को किया प्रेरित

डॉ कुमारी दीपा रानी ने विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार परक अवसरों से अवगत कराते हुए सभी को लक्ष्य केंद्रित कर अध्ययन करने को प्रेरित किया. कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत के 150वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भी स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सोमवार को विभाग की ओर से सम्मानित किया जायेगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अब्दुल हन्नान, डॉ गोपाल जी सिंह, डॉ इमरान आलम श्रम व समाज कल्याण विभाग की प्रभारी डॉ वंदना कुमारी, सहायक अध्यापक डॉ राजेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store