अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gaya News : ग्वालियर से 15 किलो सोना लूटकांड में शेरघाटी से ज्वेलर्स समेत तीन हिरासत में

Prabhat Khabar
23 Sep, 2025
Gaya News : ग्वालियर से 15 किलो सोना लूटकांड में शेरघाटी से ज्वेलर्स समेत तीन हिरासत में

Gaya News : शेरघाटी शहर में मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पीपरपाती मुहल्ला स्थित हरिओम ज्वेलर्स पर छापेमारी की.

शेरघाटी. शेरघाटी शहर में मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पीपरपाती मुहल्ला स्थित हरिओम ज्वेलर्स पर छापेमारी की. इस दौरान ज्वेलर्स के संचालक हरिओम प्रसाद, उनके पुत्र हर्ष कुमार और एक अन्य रिश्तेदार (भगिना) को हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई 15 किलो सोना लूटकांड की जांच के सिलसिले में की गयी. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच में कई कड़ियां आपस में जुड़ी हुई हैं और इसी क्रम में टीम ने शेरघाटी पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है और कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. हरिओम प्रसाद मूल रूप से बढ़ई टोला के रहनेवाले हैं और पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस बड़े सोना लूटकांड में स्थानीय स्तर पर कितने लोग शामिल हैं और उनकी भूमिका क्या रही, इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी के बाद हरिओम ज्वेलर्स की दुकान बंद हो गयी. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम संचालक और उनके पुत्र को हिरासत में लेकर सीधे अपने साथ ले गयी. पुलिस ने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान आरोपित के यहां से सोना बरामद किया गया है. इस लूटकांड के सिलसिले में पिछले महीने मध्य प्रदेश पुलिस ने बार भरारी गांव से अमरजीत कुमार नामक आरोपित को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store