Encounter In Bihar: बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस सनसनीखेज कांड के दूसरे आरोपी इजमामूल आलम को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. यह एनकाउंटर थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला के पास हुआ, जहां छापेमारी के दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
कहां का रहने वाला है इजमामूल आलम?
घायल आरोपी की पहचान इजमामूल आलम के रूप में हुई है, जो मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी अनवर अंसारी का पुत्र है. वह वर्तमान में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में रह रहा था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है.
अपराधी के पास से मिले माता के मुकुट का हिस्सा
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इजमामूल आलम के पास से चोरी किए गए माता दुर्गा के सोने के मुकुट का कुछ हिस्सा भी बरामद किया है. हालांकि, उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इससे पहले इस कांड के मुख्य आरोपी, गाजीपुर निवासी दीपक राय को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जांच में सामने आया है कि इस पूरे चोरी कांड में कई लोगों की संलिप्तता है, जिनके नाम धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं.
गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात थावे दुर्गा मंदिर में आभूषणों की बड़ी चोरी हुई थी. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और आरोपियों पर एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया था.
एसपी ने क्या बताया?
इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. इसी दौरान अपराधी ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में की गई फायरिंग में वह घायल हो गया. एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य अपराधियों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.





