सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत झापानी गांव निवासी गोरेलाल महतो का पुत्र अंकित कुमार का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग अंडर-19 के लिए हुआ है. अंकित प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. प्रतियोगिता 23 से 28 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित हो रहा है. रविवार को सूर्यगढ़ा से अंकित को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रशिक्षक के साथ जबलपुर रवाना हुआ. मौके पर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष सह संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा के प्राचार्य टिजो थॉमस, जिला को को संघ के सचिव अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. अंकित प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में पढ़ाई करता है. जिला सचिव अमित कुमार ने बताया स्कूल गेम्स नेशनल में लखीसराय से पहली बार खो-खो गेम्स में खिलाड़ियों का अंडर- 19 में सिलेक्शन हुआ जो बिहार टीम से खेलेगा. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, सूर्यगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सजन सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, जिला खो-खो संघ के संरक्षक समाजसेवी सौरभ कुमार केडिया उर्फ मोनू केडिया, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, संतोष कुमार, समाजसेवी प्रेम महाजन, वार्ड पार्षद रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा आदि लोगों ने आगामी जीत के लिए बधाई और शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





