पीरीबाजार. ब
. गांव में पक्की सड़क तो बना दी गयी, लेकिन जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया. जिसके कारण जलजमाव एक विकराल समस्या बन चुकी है. सालों भर सड़क पर जलजमाव का नजारा बना रहता है. बारिश का पानी हो या घर उसे निकालने वाला प्रदूषित पानी, लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क बह रहा प्रदूषित पानी से होकर विद्यालय आते-जाते हैं. कई बार तो बच्चे फिसल कर गिर ही जाते हैं. साथ ही घरों से निकलने वाला गंदा पानी के जमाव से संक्रमण फैलने का डर बना रहता है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. खासकर वृद्ध बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





