Advertisement

जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-वन का भव्य शुभारंभ

जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-वन का भव्य शुभारंभ
Advertisement

जिले के सीमांत स्थित ऐतिहासिक बड़का मैदान में गुरुवार को जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-वन का भव्य शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के बीच हुआ.

उद्घाटन मैच में लखीसराय ने बख्तियारपुर को पांच विकेट से किया पराजित

27 गेंदों में शानदार 61 बनाने वाले लखीसराय के शब्बीर को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

बड़हिया. जिले के सीमांत स्थित ऐतिहासिक बड़का मैदान में गुरुवार को जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-वन का भव्य शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के बीच हुआ. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय गणमान्य लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे. टूर्नामेंट का उद्घाटन वरीय अधिवक्ता मृणाल माधव एवं एमवीआई विकास कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. इसके पश्चात अतिथियों ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है. खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आपसी भाईचारे की भावना भी विकसित होती है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ अनुशासित रहकर बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला लखीसराय एवं बख्तियारपुर की टीमों के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. लखीसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बख्तियारपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये. बख्तियारपुर की ओर से रोहित ने 36 रन और उत्तम ने 25 रनों की अहम पारी खेली. लखीसराय के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 15 ओवर 3 गेंद में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखीसराय की जीत में शब्बीर की पारी निर्णायक साबित हुई, जिन्होंने मात्र 27 गेंदों में शानदार 61 रन बनाये. वहीं राहुल ने 20 गेंदों में 30 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की. मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों को तालियों से उत्साहवर्धन किया. मैच में अंपायर की भूमिका राहुल कुमार, छोटे कुमार एवं रवि कुमार ने निष्पक्षता के साथ निभायी. शानदार बल्लेबाजी के लिए शब्बीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार अमित कुमार उर्फ करू द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर अमर कुमार, मृत्युंजय कुमार, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, अंकुर कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे. आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

——————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

Rajeev Murarai Sinha Sinha

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement