अपने पसंदीदा शहर चुनें

लखीसराय: भूमि विवाद में अधेड़ की पीट कर हत्या, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

Prabhat Khabar
4 May, 2025
लखीसराय: भूमि विवाद में अधेड़ की पीट कर हत्या, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

लखीसराय: जिले के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले सुरेश यादव उर्फ सुरो यादव की मवेशी बांधने वाले खुटा से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी देने के बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 4 घंटा लग गया.

लखीसराय: जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर 11 में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे आठ की संख्या में अपराधियों के द्वारा एक अधेड़ की मवेशी बांधने वाले खुटा से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर निवासी स्व. जमुना यादव के 57 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव उर्फ सुरो यादव की रात में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया.

घर से 30 गज दूर सोया था मृतक

मृतक के भतीजे मंटू यादव के पुत्र प्रवीण कुमार के मुताबिक घटना की रात बूंदाबांदी शुरु होने पर वह मवेशी को खुली आकाश से हटाकर शेड में बांधने के लिए जब वह बथान पर आया तो उसके चाचा सुरेश यादव वहां लहूलुहान पड़े थे. उसने 7-8 लोगों को बथान से भागते देखा. जिस पर उसने भाग कर घर वालों को घटना की सूचना दी. उसने बताया कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे लोगों में चार-पांच लोगों को वह पहचानता है. उन लोगों के साथ जमीन विवाद भी चल रहा है. उसने बताया कि रात सवा एक बजे चौकीदार को सूचना दिया. वहीं पुलिस सुबह पांच बजे के आसपास घटनास्थल पहुंची. प्रवीण ने बताया की उसके चाचा की मवेशी को बांधने वाले खूंटा से पीट पीट कर हत्या कर दिया गया. उसने बताया कि उसके चाचा बथान पर ही सोया करते थे. परिवार के अन्य लोग बथान से लगभग 30 गज दूर घर में सोये थे.

दशहरा के समय भी हुआ था विवाद 

वहीं रविवार की सुबह घटनास्थल पहुंच जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि हत्या भूमि विवाद को लेकर किये जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि विगत दशहरा के समय भी विवाद हुआ था. हालांकि उस वक्त मामला पुलिस के समक्ष नहीं पहुंचा था. उन्होंने ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम को सूचना दे दी गयी थी, जिसने घटनास्थल पहुंच कर जांच की. घटनास्थल पर खून लगे खूंटे को बरामद किया गया है. वहीं घटनास्थल पर अन्य जगह मौजूद खून का सैंपल भी संग्रह किया गया है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. जिसमें पांच नामजद सहित तीन अन्य लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गयी है.

घटना के चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मृतक के परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने रात तकरीबन एक बजे घटना को अंजाम दिया. उसने रात 1.20 बजे स्थानीय चौकीदार को घटना की सूचना दी थी. वहीं रविवार की सुबह पांच बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की तड़के के चार बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई. अविलंब पुलिस बल घटनास्थल पहुंची.

मामले की प्राथमिकी दर्ज, पांच लोगों को किया गया नामजद 

मामले को लेकर मृतक के पुत्र मनोज यादव के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 135/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने पड़ोसी राजाराम यादव के पुत्र बिटू कुमार कोई अलावा गांव के ही चंदन कुमार, वकील यादव, नंदन यादव एवं अभी कुमार को नामजद किया है. प्राथमिकी में तीन अज्ञात के भी घटना में शामिल होने की बात कही गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि विरोधी पक्ष से वर्ष 2015-16 से ही जमीन का विवाद चल रहा था. वर्ष 2024 में शारदीय नवरात्र के मौके पर इस जमीन को लेकर इन लोगों से झगड़ा भी हुआ था. उन्हें द्वारा धमकी दिया गया था. शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में बताया है कि वे एवं उनके भाई मारने वाले उक्त लोगों को देखे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों में दिखा आक्रोश, कार्रवाई की मांग

लक्ष्मीपुर गांव में अधेड़ की हत्या के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश देखा गया. परिजन पुलिस अधीक्षक को बुलाने एवं अविलंब कार्रवाई की मांग करने पर अड़े थे. इस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना के बाद सीडीपीओ शिवम कुमार एवं मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे और मृतक की परिजनों को समझा बुझाकर घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद रविवार की अपराह्न करीब 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store