प्रतिनिधि, मड़वन पताही हवाई अड्डा परिसर में करजा पुलिस द्वारा जब्त कर रखे गये ट्रक में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की शाम आग लगा दी. घटना की सूचना पर डायल 112 एवं करजा पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. आगजनी में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया. बताया गया कि उक्त ट्रक को बालू लदा होने के कारण करजा पुलिस ने जब्त किया था और पताही हवाई अड्डा परिसर में खड़ा कर दिया था. इसी दौरान शाम में अज्ञात बदमाशों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि समय रहते पुलिस व दमकल कर्मियों की कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया. थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





