प्रतिनिधि, कुढ़नी वैशाली जिले के जंदाहा से लूटे गये ट्रक के बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार गौरव कुमार मोतिहारी का रहनेवाला है. जानकारी हो कि पटना के ट्रांसपोर्ट नगर से दवा समेत अन्य सामान लेकर ट्रक समस्तीपुर के लिए चला था. लेकिन कार सवार अपराधियों ने ट्रक को जंदाहा में पिस्टल के बल लूट लिया था. कार सवार अपराधी ट्रक को लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था. इसी बीच फकुली चौक पर पुलिस ने ट्रक और कार सवार अपराधियों को घेर लिया. बावजूद कार और ट्रक पर बैठे कई लुटेरे भाग निकले, जबकि पुलिस ने गौरव को धर दबोचा. पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. फकुली प्रभारी विष्णु पांडे ने बताया कि गौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





