Video: बिहार में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, CCTV फुटेज देख कांप जाएंगे आप

Prabhat Khabar
N/A
Video: बिहार में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, CCTV फुटेज देख कांप जाएंगे आप

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के रोहुआ इलाके में सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से दहशत फैल गई. अज्ञात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाकर कई राउन्ड फायरिंग की. जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ इलाके में गुरुवार सुबह अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा. रोहुआ पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में घर के मालिक बाल-बाल बच गए, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही अपराधियों की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. वहीं, फायरिंग की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका फुटेज अब सामने आया है. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

पीड़ित की पहचान बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. बताया गया है कि रोहुआ स्थित जिस जमीन और मकान पर फायरिंग की गई, वह उन्हीं का है. उनके बेटे समीर ठाकुर का इस मकान पर नियमित रूप से आना-जाना रहता है. गृहस्वामी का कहना है कि इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.

पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR

सतीश कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही इस मामले में मुसहरी थाना में रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि रंगदारी के दबाव और जमीन विवाद को लेकर ही अपराधियों ने डराने के उद्देश्य से फायरिंग की है.

डिप्टी सीएम से भी की गई थी शिकायत

गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ दिन पहले भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसी जमीन से जुड़ी शिकायत उप मुख्यमंत्री सह भूमि एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी की गई थी. इसके बावजूद विवाद का समाधान नहीं हो पाया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, बरामद खोखे और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है.

Also Read: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, जानिए खिलाड़ियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store