अपने पसंदीदा शहर चुनें

रोह बाजार में सरकारी भवन ध्वस्त करने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

Prabhat Khabar
15 Dec, 2025
रोह बाजार में सरकारी भवन ध्वस्त करने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

NAWADA NEWS.रोह बाजार में करीब दस दिन पूर्व सरकारी भवन को बुलडोजर से ध्वस्त किये जाने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई तेज हो गयी है. ग्राम पंचायत रोह के पंचायत सचिव राहुल कुमार ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि, रोह रोह बाजार में करीब दस दिन पूर्व सरकारी भवन को बुलडोजर से ध्वस्त किये जाने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई तेज हो गयी है. ग्राम पंचायत रोह के पंचायत सचिव राहुल कुमार ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के लगभग एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर 2025 की रात रोह बाजार में स्थित पंचायत भवन को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था. घटना के दूसरे दिन ही प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी थी. जांच के दौरान रोह के पुरानी बाजार निवासी इसरार हुसैन उर्फ अज्जू मियां ने उक्त भूमि पर अपनी मां के नाम से दावा किया था. दावे के समर्थन में उनके द्वारा रजिस्ट्री, खाता और भू-लगान रसीद की छायाप्रति भी प्रशासन को सौंपी गयी थी. हालांकि उस समय किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका. प्रशासन ने सबसे पहले ध्वस्त किये गये भवन की प्रकृति की जांच की. जांच में स्पष्ट हुआ कि तोड़ी गयी इमारत सरकारी थी और वह पंचायत भवन के रूप में उपयोग में थी. इसके बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंपा कुमारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. अंततः 11 दिसंबर को पंचायत सचिव राहुल कुमार ने रोह थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आवेदन के आधार पर रोह थाना की पुलिस ने 12 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, जमीन पर दावा करने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनके पिता ने उक्त भवन का निर्माण बैठका के लिए कराया था. वहीं प्रशासनिक जांच में भवन के पंचायत भवन होने की पुष्टि के बाद अब पुलिस कानूनी पहलुओं की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store