अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Ka Mausam: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, समस्तीपुर में शिमला जैसी ठंड, जानिए अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Bihar Ka Mausam: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, समस्तीपुर में शिमला जैसी ठंड, जानिए अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Bihar Ka Mausam: पछुआ हवाओं के असर से बिहार में ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में घने कोहरे और कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, कई जिलों में तापमान शिमला के बराबर पहुंच गया है. अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने अपना सबसे तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी और एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राज्य के मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे बिहार में तापमान गिरा दिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

मौसम विभाग ने आज भी पूरे बिहार में घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में सुबह के वक्त विजीबीलीटि बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

समस्तीपुर में शिमला जैसी ठिठुरन, पारा 6.6 डिग्री तक लुढ़का

ठंड के मामले में समस्तीपुर इस समय बिहार का सबसे ठंडा इलाका बनता जा रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तापमान (6 डिग्री) के लगभग बराबर है. वहीं, सहरसा में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक कम तापमान दर्ज किया जा रहा है, जो ठंड की गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है.

पहाड़ों की बर्फबारी से बढ़ी ठंड, पछुआ हवा बनी वजह

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बिहार की ओर तेज और शुष्क पछुआ हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं के कारण न केवल न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, बल्कि दिन के तापमान पर भी असर पड़ा है. कई जिलों में धूप निकलने के बावजूद ठंड का अहसास बना रहा, जिससे लोगों को दिन में भी अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.

2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. खासकर उत्तर, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है.

विभाग ने बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. खुले में निकलने से बचने, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम विशेष सावधानी रखने की अपील की गई है.

पटना में सुबह-सुबह चलीं ठंडी हवाएं

राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह तेज ठंडी हवाओं के साथ हुई. सुबह के समय घना कुहासा छाया रहा. दोपहर एक बजे तक भी धूप नहीं निकली और कोहरा छाया रहा. पटना का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के चलते लोगों को दिन में भी ठंड का अहसास होता रहा.

किशनगंज सबसे गर्म, कई जिलों में कोल्ड डे

राज्य में सबसे अधिक तापमान किशनगंज में दर्ज किया गया, जहां पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं, पूर्णिया में अत्यधिक ठंड रही. भागलपुर, गया और मधुबनी जैसे जिलों में पूरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं 29 और 30 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है.

अगले पांच दिनों तक बिहार के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में घना कुहासा छाया रह सकता है, जबकि अन्य हिस्सों में कोहरा बना रहेगा. कोल्ड डे की स्थिति उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ इलाकों में जारी रहने का अनुमान है.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रपति से सम्मान, पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे बिहार के लाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store