अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Politics: ओपन शर्ट, जींस-क्रॉक्स में मंत्रालय पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के लाल, बिना चुनाव लड़े बने हैं मंत्री

Prabhat Khabar
22 Nov, 2025
Bihar Politics: ओपन शर्ट, जींस-क्रॉक्स में मंत्रालय पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के लाल, बिना चुनाव लड़े बने हैं मंत्री

Bihar Politics: बिहार की नई सरकार में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे युवा मंत्री दीपक प्रकाश ने आज पंचायती राज विभाग का पदभार संभाल लिया. जींस-शर्ट में मंत्रालय पहुंचते ही वे एक बार फिर चर्चा में आ गए.

Bihar Politics: बिहार में नई नीतीश सरकार ने कामकाज की रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को विभागों के बंटवारे के बाद मंत्री अपने-अपने कार्यालयों में पदभार ग्रहण करने पहुंचने लगे. सबसे ज्यादा चर्चा में रहे नए चेहरे दीपक प्रकाश, जो बिना चुनाव लड़े सीधे मंत्री बने हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग की कमान संभाली. पहले दिन वे ऑफ-व्हाइट ओपन शर्ट, ब्लू जींस और क्रॉक्स पहनकर मंत्रालय पहुंचे. उनकी यही सादगी और कैजुअल अंदाज फिर से सुर्खियों में आ गया.

पत्रकारों से बातचीत से पहले दीपक ने मांगा पानी

मंत्रालय पहुंचकर पहले तो दीपक मीडिया से दूरी बनाते दिखे, लेकिन आग्रह पर उन्होंने संक्षेप में बात की. मीडिया को बाइट देने से पहले वे कुछ देर कुर्सी पर बैठ गए और विभाग के एक कर्मचारी से पानी मांगा. उनके इस सहज अंदाज ने उन्हें पहले ही दिन चर्चा के केंद्र में ला दिया.

अशोक चौधरी ने भी संभाला पदभार

इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग का पदभार सुबह 11 बजे अशोक चौधरी ने संभाल लिया. हालांकि, कई मंत्री शनिवार को पदभार ग्रहण करने से बचते दिखे. वजह है शनिचरा ग्रह और शुभ मुहूर्त का इंतजार. बिहार की राजनीति में ये परंपरा नई नहीं है, लेकिन इस बार कई मंत्री सोमवार को पदभार लेने के लिए खास तौर पर ‘शुभ समय’ का इंतजार कर रहे हैं.

अशोक चौधरी ने ग्रहण किया पदभार

सोमवार को बड़े नेताओं का पदभार ग्रहण

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार दोपहर 1 बजे अपना विभाग संभालेंगे. जीतन राम मांझी के बेटे और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन भी सोमवार को ही पदभार ग्रहण करेंगे. भू-राजस्व और खनन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय सिन्हा सोमवार 11 से 12 बजे के बीच पदभार लेंगे.

नितिन नवीन और रामकृपाल यादव भी सोमवार को ऑफिस करेंगे जॉइन

पथ निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन भी सोमवार को ही ऑफिस जॉइन करेंगे. फिलहाल वे राजस्थान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं और रविवार को लौटेंगे. कृषि मंत्री रामकृपाल यादव भी सोमवार सुबह 11:50 बजे पदभार लेंगे, जबकि स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडे भी दोपहर बाद मंत्रालय पहुंचेंगे. नीतीश सरकार की नई टीम सोमवार को लगभग पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी.

Also Read: Deepak Prakash Wife: कौन हैं जींस-शर्ट वाले मंत्री की पत्नी साक्षी मिश्रा कुशवाहा? खूबसूरती में मॉडल को देती हैं टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store