अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Tourism: बिहार में बढ़ने वाला है घूमने-फिरने का रोमांच, जानिये सरकार क्या कर रही खास प्लानिंग

Prabhat Khabar
30 Nov, 2025
Bihar Tourism: बिहार में बढ़ने वाला है घूमने-फिरने का रोमांच, जानिये सरकार क्या कर रही खास प्लानिंग

Bihar Tourism: बिहार में घूमने का रोमांच और भी बढ़ने वाला है. पर्यटन विभाग की तरफ से खास तैयारी की जा रही है. टूरिस्टों के लिये फाइव स्टार और बजट होटल बनने वाला है. इसके लिये विभाग की तरफ से रोडमैप सिर्फ 100 दिनों में तैयार किया जायेगा.

Bihar Tourism: बिहार के अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर घूमने का रोमांच और भी बढ़ सकता है. टूरिस्टों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके, इसे लेकर सरकार की तरफ से कई पहल किये गए हैं. दरअसल, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा, अगले 100 दिनों में पर्यटन विभाग रोडमैप तैयार कर उसे प्राप्त करने का काम करें. विभाग में फिलहाल कितनी वैकेंसी हैं, इसकी समीक्षा कर सरकार को भेजी जायेगी.

फाइव स्टार और बजट होटल का होगा निर्माण

पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा, हम फाइव स्टार होटल के निर्माण के साथ ही बजट होटल के भी निर्माण पर ध्यान देंगे, ताकि आमलोगों को भी बिहार के पर्यटन स्थलों पर घूमने में दिक्कत नहीं हो. बजट होटल के बनने से लोगों को उनके बजट के मुताबिक ही होटल उपलब्ध हो सकेंगे. अपने टारगेट बजट के मुताबिक ही होटल बुक कर सकेंगे. जिसके कारण वे आसानी से वहां स्टे कर सकेंगे.

विभाग की तरफ से किया जायेगा टारगेट सेट

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के मुताबिक, पर्यटकों की संख्या में अभी हम देश में 10वें स्थान पर हैं. अगले पांच साल में किस प्रकार हम पांचवें स्थान पर पहुंच सकते हैं. इस दिशा में पर्यटन विभाग एक रणनीति बनाकर उस पर काम करें. पर्यटन विभाग की तरफ से स्थायी और अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के लिये लगातार काम करने होंगे. स्थानीय व्यवसायियों को भी पर्यटन से लाभ मिले, इस दिशा में कार्य करें.

बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा

दरअसल, बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये लगातार कई कदम विभाग की तरफ से उठाए जा रहे हैं. टूरिस्टों को बिहार में अब कैरावैन बस की भी सुविधा मिलेगी. इसे एक मोबाइल होटल की तरह डिजाइन किया गया है. इनमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेगी. जैसे कि आरामदायक 7 सीटें और 4 स्लीपर बर्थ, मनोरंजन के लिए 5 एलइडी टीवी, मिनी किचन, बाथरूम, म्यूजिक और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इन बसों की मदद से पर्यटक यात्रा के दौरान रहने, सोने, टीवी देखने, गाना सुनने और खाना पकाने जैसी सभी सेवाओं का आनंद ले सकेंगे. होटल या फिर रेस्टॉरेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पर्यटन मंत्री ने बैठक में क्या-क्या ली जानकारी?

दरअसल, शनिवार को पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. जिसमें पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा ने मंत्री को बुद्ध सर्किट, इको, सिख, जैन, रामायण, सूफी, शिव शक्ति सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित टूरिस्ट जगहों के बारे में बताया. पर्यटन विभाग की ओर से यहां चलाये जा रहे राज्य और केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही सीएम नीतीश की प्रगति यात्राओं के दौरान की गयी घोषणाओं से जुड़ी योजनाओं और केंद्रीय बजट में गयाजी, बोधगया और नालंदा के विकास के लिए घोषित योजनाओं की भी जानकारी दी गयी.

Also Read: Lalu Family: लालू-राबड़ी इस आलीशान बंगले में हो सकते हैं शिफ्ट! 8 बेडरूम, मल्टी व्हीकल पार्किंग, डाइनिंग हॉल के साथ ऐसी है फैसिलिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store