अपने पसंदीदा शहर चुनें

Congress: कांग्रेस पार्टी कैसे खत्म होगी गिरिराज सिंह ने बताया, बोले- कुछ समझ नहीं आ रहा इसलिए दे रहे धमकी

Prabhat Khabar
29 Nov, 2025
Congress: कांग्रेस पार्टी कैसे खत्म होगी गिरिराज सिंह ने बताया, बोले- कुछ समझ नहीं आ रहा इसलिए दे रहे धमकी

Congress: बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा हुई. इस वजह से पार्टी के नेता आपस में लड़ रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कारण पार्टी की स्थिति खराब होती जा रही है.

Congress: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान दो नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई. इसी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर खूब हमला बोला.

कांग्रेस नेता देते हैं एक-दूसरे को धमकी

गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनावी हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह हिल गई है. बैठक में दो नेताओं का एक-दूसरे को धमकी देते हैं. पार्टी गहरे अंदरूनी संकट से जूझ रही है. एक दिन पार्टी इसी कारण खत्म हो जाएगी.

जानकारी के अनुसार, समीक्षा बैठक के दौरान वैशाली से कांग्रेस उम्मीदवार रहे इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से प्रत्याशी रहे जितेंद्र यादव के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है और आने वाले दिनों में पार्टी की स्थिति और गिर सकती है.

कर्नाटक में जारी विवाद पर बोले- राहुल गांधी से संभल नहीं रही पार्टी

कर्नाटक की राजनीति पर भी गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि वहां मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान ने शासन व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कांग्रेस नेतृत्व सत्ता संघर्ष में उलझा है, जबकि जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी संभाल नहीं पा रहे हैं. वो पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं. अगर वो जल्द इस विवाद को नहीं ठीक करते हैं तो एक और राज्य हाथ से चला जायेगा.

इसे भी पढ़ें: जिस जेल में अनंत सिंह है बंद वहां 3 घंटे तक चली छापेमारी, पुलिस ने चप्पा-चप्पा खंगाला, क्या क्या मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store