अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, थाने में घुसकर पुलिस पर हमला, 40 गिरफ्तार

Prabhat Khabar
31 Jul, 2025
Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, थाने में घुसकर पुलिस पर हमला, 40 गिरफ्तार

Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस बीच असमाजिक तत्वों ने दिनारा थाने में घुसकर कई पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. थाने में तोड़फोड़ की. 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Bihar News: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवईंया गांव में वर्षों पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक युवक जख्मी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. असमाजिक तत्वों ने दिनारा थाने में घुसकर तोड़फोड़ की. कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्यों हिंसक हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, गांव में वर्ष 2011 से एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश के बाद उक्त जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी. जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जमा हो गए. इसी दौरान हिंसक झड़प हो गई. एक युवक ने अस्पताल में दावा किया कि उसे गोली लगी है. वहीं अस्पताल पहुंचे जख्मी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. जख्मी के भाई गौतम कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके छोटे भाई को दो गोली लगी है.

ALSO READ: पटना AIIMS में आनंद मोहन के विधायक बेटे और बहू से भिड़े सुरक्षाकर्मी, थाने पहुंचा देर रात का मामला

गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

थाने में घुसकर पुलिस पर हमला, 40 लोगों की हुई गिरफ्तारी

रोहतास के एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब घटनास्थल पर माहौल बिगाड़ने में असमाजिक तत्व कामयाब नहीं हुए तो दिनारा थाने में घुसकर तोड़फोड़ किया. उस समय थाने में कम पुलिसबल थे. इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि गोली लगने का दावा जख्मी के द्वारा एक साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि माहौल को अलग रूप दिया जा सके. डॉक्टर को मरीज के परिजनों ने यही बताया कि गोली लगी है. डॉक्टर ने जांच में कहीं गोली की बात नहीं कही है.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store