सीवान . जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का समापन गुरुवार को हो गया. दो दिवसीय कृषि मेला में कुल 43 लाख के 161 आधुनिक कृषि यंत्र बिके. इस दौरान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर 211500 रुपये अनुदान की राशि दी गई. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कृषि मेला में पावर वीडर व कैफ कटर कृषि यंत्र 5-5 की संख्या में बिके. सबसे अधिक इरिगेशन पाइप 28, पावर स्पेयर 18, मैन्युअल किट 75 बिका. इसके अलावा स्ट्रा रीपर 3, रिपर बाईंडर व्हील 5, डिश हैरो 2, राईश मिल 2, रोटा वेटर 6, पैडी थ्रेसर 3, थ्रेसर 2 समेत अन्य कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. मेला में 22 स्टॉलों के माध्यम से 91 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया था. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि खेती की लागत कम हो और उत्पादन में वृद्धि हो सके. बताया कि आने वाले समय में ऐसे कृषि मेलों का आयोजन और किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





