Advertisement

एसडीओ ने थुमहा व अमहा पिपरा स्टेशनों का किया निरीक्षण

एसडीओ ने थुमहा व अमहा पिपरा स्टेशनों का किया निरीक्षण
Advertisement

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने थुमहा रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

सुपौल. सुपौल–अररिया रेलवे लाइन पर पिपरा से आगे तक रेल परिचालन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में रेलवे लाइन के साथ-साथ विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे निर्माण और विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने थुमहा एवं अमहा पिपरा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने थुमहा रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एप्रोच रोड की प्रगति भी देखी. इस दौरान एसडीओ ने एप्रोच रोड से संबंधित नक्शा और आवश्यक भूमि का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड तैयार हो जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी तथा स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा. एसडीओ ने इस कार्य को जन-उपयोगी बताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी पिपरा को उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य में गति लाने का आदेश दिया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां विस्तार और विकास से जुड़े कार्य तेजी से चल रहे हैं. एसडीओ ने यहां भी अधिकारियों से कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और शेष काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा. उन्होंने साथ मौजूद राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द निपटाई जाएं, ताकि रेलवे निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए. एसडीओ ने कहा कि अमहा पिपरा स्टेशन के विस्तार कार्य पूरे हो जाने पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. भविष्य में यहां कई यात्री-हितकारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे परियोजना में सहयोग दें, क्योंकि यह स्टेशन पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. निरीक्षण में रेलवे के अभियंता, अंचलाधिकारी उमा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी सहित कई रेलवे कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

RAJEEV KUMAR JHA

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement