अपने पसंदीदा शहर चुनें

Chaibasa News : स्वस्थ आहार व साफ-सफाई का ध्यान रखें किशोरियां: मो इस्लाम

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Chaibasa News : स्वस्थ आहार व साफ-सफाई का ध्यान रखें किशोरियां: मो इस्लाम

गोपीनाथपुर पंचायत में किशोरियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 80 को मिला लाभ

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत भवन में किशोरियों के स्वास्थ्य और जागरुकता को लेकर शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायत क्षेत्र की 80 से अधिक किशोरियों ने भाग लिया. किशोरियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. शिविर में किशोरियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता व व्यक्तिगत साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी गयी.

80 किशोरियों में नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण

चिकित्सा विशेषज्ञों ने किशोरियों को बताया कि किशोरावस्था के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव स्वाभाविक हैं. लेकिन सही जानकारी से इन समस्याओं से बचा जा सकता है. शिविर में नुलाइफ हॉस्पिटल की प्रसूति शास्त्री मंदिरा सुर, फार्मासिस्ट मोहम्मद अस्राफुल व नर्स बिलकानी बोदरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं. उन्होंने किशोरियों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ व्यक्तिगत परामर्श भी दिया और आवश्यक सुझाव साझा दिये. डॉक्टरों ने एनीमिया, पोषण की कमी, मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं व सामान्य स्वास्थ्य शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया. परियोजना समन्वयक मो इस्लाम अंसारी ने बताया कि नुलाइफ हॉस्पिटल के सहयोग से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 26 से 28 दिसंबर तक गोपीनाथपुर, पदमपुर व सिमिदिरी पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है. शिविर के दौरान प्रसूति शास्त्री मंदिरा सुर ने किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों, मासिक धर्म के समय बरती जाने वाली सावधानियों, स्वच्छता के महत्व एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी. उन्होंने किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, संतुलित आहार लेने व किसी भी समस्या की स्थिति में बिना झिझक समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में शिविर में शामिल 80 किशोरियों के बीच नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store