खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों पर की गयी प्रगति की जानकारी दी. सांसद ने एक-एक कर सभी की समीक्षा की. उन्होंने खूंटी में बाईपास सड़क निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया. नगर पंचायत क्षेत्र की खराब सड़कों की जल्द मरम्मत करने और नियमित रूप से कचरा का उठाव करने के लिए कहा. सांसद ने खूंटी में महिला कॉलेज निर्माण के लिए भूमि के विवाद को जल्द सुलझा कर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने, धान का क्रय और तेजी से करने के लिए कहा. उन्होंने सभी जगहों पर दिन-रात चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बीरबांकी तथा गोविंदपुर में चिकित्सक के रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में लंबित आवास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, ईमली की खरीद करने, जर्जर विद्यालय का मरम्मती करने, पंचायत भवनों को सुदृढ़ करने, शिविर लगाकर राजस्व विभाग के लंबित मामलों का समाधान करने, शत प्रतिशत लाभुक विद्यार्थियों को साईकिल प्रदान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों और सुझावों का पालन किया जायेगा. मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
सांसद कालीचरण मुंडा ने की योजनाओं की समीक्षा
जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





