सोनाहातू/राहे. राहे प्रखंड क्षेत्र माझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर महेशपुर, खाटंगा, डोमनडीह के प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजंत्री को शत प्रतिशत कृषि जमीन रोड निर्माण के लिए नहीं देने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर किसान सभा के अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा कृषि जमीन पर रोड निर्माण से प्रभावित किसानों ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपना दुख – दर्द बताया है. बावजूद जबरन जमीन अधिग्रहण व रोड निर्माण हुआ, तो किसान तीखा विरोध के लिए विवश होगे. इस अवसर पर महेशपुर ग्राम प्रधान अक्षय महतो, नारायण महतो, गोबिंद महतो, पशुपति महतो, शरत कुमार महतो, कुशल महतो, डिबाजन महतो, शंभुनाथ महतो, विशेश्वर महतो, हरि महतो, जनार्दन महतो, मुकेश कुमार महतो, प्रेम नाथ महतो, सर्वेश्वर महतो, उमेश महतो सहित काफी किसान उपस्थित थे.
फोटो 1. ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





