लातेहार ़ जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी मुहल्ले में संचालित संत जेवियर स्कूल में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता रामा रविदास ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व विद्यालय में पहुंचने पर मुख्य अतिथि श्री रविदास का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु शांति, प्रेम और दया के प्रतीक रहे हैं. अपने संदेश में शांति, प्रेम और दयालुता के महत्व पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज को इन मूल्यों की अत्यंत आवश्यकता है और विद्यालय ऐसे संस्कारों के विकास का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. उन्हाेंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी. फादर संजय गिद्ध ने विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास में शिक्षकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में विद्यालय और शिक्षक का सहयाेग करें ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके. विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर जूलियट ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने कई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. क्रिसमस गैदरिंग को लेकर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





