अपने पसंदीदा शहर चुनें

हाथी ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के घर व चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त, फसलें रौंदी

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
हाथी ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के घर व चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त, फसलें रौंदी

हाथी ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के घर व चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त, फसलें रौंदी

बारियातू़ प्रखंड के साल्वे और टोंटी पंचायत के कई गांव में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इससे छह से अधिक किसानों को नुकसान हुआ है. हाथी ने किसानों के घर, चहारदीवारी व फसलों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया है. हाथी के हमले से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी सबसे पहले साल्वे पंचायत के गजुवा टोला पहुंचा. यहां सुरेंद्र गंझू पिता बालदेव गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर करीब 20 बोरा धान खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. खेत में लगे आलू और लहसुन की फसल को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथी टोंटी पंचायत के मंधनिया टोला पहुंचा. यहां फागु उरांव पिता रूपलाल उरांव तथा रामलला उरांव पिता रामा उरांव के घर का दरवाजा तोड़ दिया. दोनों घर में करीब 10 बोरा धान छिटकर नष्ट कर दिया. इसके बाद हाथी गिरधारी उरांव पिता बरतु उरांव की घर की चहारदीवारी को गिराकर ध्वस्त कर दिया. यहां से हाथी सरहचवा टोला पहुंचा. जहां जगदीश उरांव और इंद्रदेव उरांव के किचन शेड को ध्वस्त कर दिया. मलवे में कई घरेलू सामान दब गये. वहीं, सुखलाल उरांव पिता एतवा उरांव की चहारदीवारी तथा परमेश्वर उरांव की आलू की फसल को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया. सूचना के बाद सोमवार की सुबह टोंटी पंसस मो होजैफा और वनरक्षी संतोष कुमार पीड़ितों के घर पहुंचे. क्षति का जायजा लिया. वनरक्षी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान आवेदन प्रपत्र के साथ क्षति की तस्वीरें, आधार कार्ड और बैंक पासबुक जमा करें. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा दिया जायेगा. पंसस ने वन विभाग से शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने और हाथी को दूर भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store