अपने पसंदीदा शहर चुनें

झारखंड में PM आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कर दी बड़ी अपील, लिखा पत्र

Prabhat Khabar
17 Jul, 2025
झारखंड में PM आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कर दी बड़ी अपील, लिखा पत्र

Jharkhand News: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को जल्द आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाया है. इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपील की है.

Jharkhand News: झारखंड के लंबित पीएम आवास ग्रामीण लाभार्थियों के लिए भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने पत्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करने का आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में लाखों जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर मिलने से उनका जीवन सुरक्षित, सम्मानजनक और आश्वस्त हुआ है.

2 लाख से अधिक लाभार्थियों को नहीं मिला आवास

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जानकारी दी कि “आवास प्लस 2018” की सूची के अनुसार झारखंड राज्य में कुल 8,15,210 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिनमें से अब तक लगभग 2,22,069 पात्र परिवारों को आवास की सुविधा नहीं मिल सकी है. इस पर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि इन लंबित आवासों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति प्रदान की जाए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम के मंत्र को साकार करने की पहल

अन्नपूर्णा देवी ने पत्र में यह भी कहा है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है.

यह भी पढ़ें RIMS के सेंट्रल लैब में सामने आ रही कई दिक्कतें, प्रबंधन ने बैठक कर मांगे सुझाव

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने क्या कहा…

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “यदि झारखंड के इन शेष लाभार्थियों को शीघ्र आवास स्वीकृत किए जाते हैं, तो इससे न केवल राज्य के लाखों लोगों का जीवन सरल और सुरक्षित होगा. बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हर परिवार को गरिमामय आवास’ देने का विजन-‘सबका घर’-भी पूर्ण रूप से फलीभूत होगा.”

यह भी पढ़ें PMAY-U 2.0: झारखंड में 2029 तक सभी शहरी बेघरों को मिलेगा घर, इस योजना को दी गयी मंजूरी

यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना

यह भी पढ़ें Jharkhand News: झारखंड में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत, 2024 की तुलना में 65% कम हुए मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store