अपने पसंदीदा शहर चुनें

झारखंड-बिहार के लोगों को नहीं है विदेश जाने का शौक! इस राज्य के लोग दुनिया की सैर करने में सबसे आगे, देखिए आंकड़े

Prabhat Khabar
21 Jul, 2025
झारखंड-बिहार के लोगों को नहीं है विदेश जाने का शौक! इस राज्य के लोग दुनिया की सैर करने में सबसे आगे, देखिए आंकड़े

Jharkhand News: विदेश जाने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज 'पासपोर्ट' बनवाने के आंकड़े सामने आये हैं. इस आंकड़ों से यह बात सामने आयी कि झारखंड और बिहार के लोगों को विदेश घूमने में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं है. यहां से जो लोग विदेश जाते भी हैं, वो या तो काम और पढ़ाई के सिलसिले में या फिर धार्मिक यात्रा पर ही विदेश जाते हैं.

Passport News: विदेश मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के लोगों को विदेश यात्रा करने में कोई खास रुचि नहीं है. विदेश जाने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज ‘पासपोर्ट’ बनवाने के आंकड़े सामने आये हैं. इसके अनुसार झारखंड में केवल 2.31 प्रतिशत लोगों के पास ही पासपोर्ट है. झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार की बात करें, तो यहां के लोगों को भी विदेश जाने में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं है. बिहार में केवल 2.51 प्रतिशत लोगों ने ही पासपोर्ट बनवाया है.

झारखंड नीचे से चौथे स्थान पर

केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने आंकड़ा जारी है. इसके अनुसार झारखंड और बिहार दोनों ही राज्य विदेश यात्रा करने में अन्य राज्यों से काफी पीछे हैं. साथ ही राष्ट्रीय औसत से भी पीछे है. पासपोर्ट बनवाने वालों की कुल आबादी में झारखंड नीचे से चौथे स्थान पर है, तो वहीं बिहार नीचे से 7 वें स्थान पर है. झारखंड से नीचे तीन और राज्य हैं, जिसमें मेघालय, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड में पासपोर्ट बनवाने वाले सबसे अधिक हज यात्री

पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य में तीन तरह के लोग प्रतिवर्ष पासपोर्ट बनवाते हैं. इसमें हज यात्री, विद्यार्थी और विदेश घूमने या रोजगार के लिए जाने वाले लोग होते हैं. इसमें हज यात्रियों की संख्या बड़ी है. सनातन कहते हैं कि केरल, तमिलनाडु या पंजाब में शिक्षा का स्तर बेहतर है और वहां के लोग बच्चों को विदेश भेजना, बाहर नौकरी करना या नया अनुभव लेना चाहते हैं. वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में पासपोर्टधारकों की संख्या कम है, जो वहां की गरीबी, सामाजिक सोच की कमी, अवसरों की जानकारी की कमी और कम आत्मविश्वास को भी दर्शाता है.

केरल के लोग विदेश यात्रा में सबसे आगे

विदेश मंत्रालय के एमइए परफॉरमेंस स्मार्ट बोर्ड की 2025 तक की हालिया रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार भारत की केवल 8.71% आबादी के पास ही सक्रिय पासपोर्ट है. यानी हर 100 में सिर्फ 8 से 9 लोगों के पास ही पासपोर्ट है. सबसे अधिक विदेश यात्रा करने वालों की बात करें, तो केरल के लोग दुनिया की सैर करने में सबसे आगे है. केवल के 35 प्रतिशत लोगों के पास पासपोर्ट है. वहीं दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे नंबर पर लक्षद्वीप है.

इसे भी पढ़ें

Chatra News: खाट पर ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में ही गूंजी बच्चे की किलकारी

VIDEO: भगवा झंडा लहराते कांवरियों संग पैदल चले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कहा- “मैं किसी एक धर्म का नहीं”

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, सुबह 4 बजे से हो रहा जलार्पण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store