बांकुड़ा.
बांकुड़ा शहर के बीचोबीच माचांतला स्थित एक को-ऑपरेटिव स्टोर में रात के अंधेरे में हुई चोरी से इलाके में सनसनी फैल गयी. बदमाशों ने स्टोर के दूसरे तल्ले पर स्थित कैश बॉक्स तोड़कर करीब 60 से 70 हजार रुपये नकद और कुछ सामान चुरा लिया. इसके साथ ही स्टोर में तैनात दो नाइट गार्ड की साइकिलें भी लेकर फरार हो गये.दूसरे तले से की गयी चोरी
को-ऑपरेटिव स्टोर के चेयरमैन विश्वनाथ चटर्जी ने बताया कि दूसरे तल्ले पर स्थित कपड़े और कॉस्मेटिक्स डिपार्टमेंट के दो कैश बॉक्स को तोड़कर नकदी निकाली गयी. बदमाश सीढ़ियों की रेलिंग और लकड़ी के दरवाजे की चाबी तोड़कर अंदर घुसे. शनिवार की बिक्री की रकम कैश बॉक्स में रखी थी. अकाउंट की जांच पूरी होने के बाद ही चोरी गयी कुल राशि का सही आकलन हो सकेगा.
नाइट गार्ड पर उठे सवाल
चोरी की पूरी घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात दोनों सिक्योरिटी गार्ड को कुछ पता नहीं चला. इस बात को लेकर उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. बदमाश उनकी दो साइकिलें भी चुरा ले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और उसके आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





