निर्माणाधीन मकान में विस्फोट बच्चा हुआ घायल, हालत गंभीर

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
निर्माणाधीन मकान में विस्फोट बच्चा हुआ घायल, हालत गंभीर

बासंती थाना क्षेत्र के खड़िमाचान इलाके में हुआ बम विस्फोट

घायल बच्चा चौथी कक्षा का छात्र घायल बच्चे के परिवार और निर्माणाधीन मकान के मालिक के बीच अरसे से है विवाद कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बम विस्फोट की एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जिसमें एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार देर रात आमझाड़ा ग्राम पंचायत के खड़िमाचान इलाके में हुई. घायल छात्र की पहचान काला गायेन के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. विस्फोट में उसके दाहिने हाथ के साथ-साथ दोनों आंखों में गंभीर चोटें आयीं हैं. उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस निर्माणाधीन मकान में विस्फोट हुआ वह अनार शेख नामक एक व्यक्ति का है, जो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बताया जा रहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खड़िमाचान इलाके में एक क्लब की जमीन को लेकर इलाके के शेख और गायेन परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच सालिसी सभा होने वाली थी, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले बुधवार की रात एक निर्माणाधीन मकान में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में बच्चे को देखा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणाधीन मकान में पहले से देशी बम रखा गया था और उस वक्त आसपास छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे. अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर काला गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों का यह भी दावा है कि शेख और गायेन परिवार के बीच जमीन और वर्चस्व को लेकर विवाद नया नहीं है. वर्ष 2019 में इसी इलाके में शेख परिवार के एक सदस्य की हत्या हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया था. उसी पुरानी रंजिश की कड़ी के रूप में इस घटना को देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बासंती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. बम कहां से आया, किसने और किस उद्देश्य से उसे वहां रखा था, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store