Advertisement

बैंकिंग और फानेंशियल सेक्टर में धमाल मचा रहा 2000 रुपये का नोट, जानें क्या कहती है RBI Report?

बैंकिंग और फानेंशियल सेक्टर में धमाल मचा रहा 2000 रुपये का नोट, जानें क्या कहती है RBI Report?
Advertisement

RBI Report: आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार, 2000 रुपये के नोट अब भी लिगल टेंडर हैं और इनसे वित्तीय लेन-देन, कर्ज भुगतान और बैंक ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. नोटबंदी के बाद जारी ये नोट अब कम प्रचलन में हैं और अधिकांश पुराने नोट मार्च 2017 से पहले के हैं. आम लोग और निवेशक इन्हें बैंक में जमा या आरबीआई कार्यालयों में बदलवा सकते हैं. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जिनके पास पुराने 2000 के नोट हैं, वे इन्हें जल्द बदल लें, ताकि भविष्य में संभावित कठिनाइयों से बचा जा सके.

RBI Report: भारत के बाजार से 2000 रुपये का नोट भले ही प्रचलन से बाहर हो गया हो, लेकिन वह लिगल टेंडर अब भी बना हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि 2000 रुपये के नोटों का चलन सितंबर 2025 तक घटकर लगभग 5,884 करोड़ रुपये रह गया है. यह गिरावट मई 2023 में नोट वापसी की घोषणा के बाद हुई, जब इन नोटों की कुल राशि लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये थी. आरबीआई की रिपोर्ट कहती है कि इसका इस्तेमाल रोजमर्रा के लेनदेन में काम हो गया है, लेकिन यह अब भी लिगल टेंडर बना हुआ है. इसका मतलब यह है कि इन नोटों का इस्तेमाल लोन के भुगतान, बैंक लेनदेन और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में किया जा सकता है.

नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे 2000 के नोट

मनमोहक गुलाबी रंग के 2000 रुपये के नोट नवंबर 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद जारी किए गए थे, ताकि तत्काल नकदी की जरूरतों को पूरा किया जा सके. हालांकि, आरबीआई ने 2018-19 में इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी और अब अधिकांश नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे, जिनकी आयु सीमा पूरी हो रही है.

नोट जमा और बदलाव की सुविधा

सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सामान्य बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर 2023 तक 2000 के नोट जमा या बदलने की सुविधा थी. इसके बाद यह सुविधा केवल आरबीआई के 19 निगम कार्यालयों और डाक सेवा के माध्यम से उपलब्ध है. लोग अब भी अपने नोटों को बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या आरबीआई कार्यालयों में जाकर इन्हें दूसरे मूल्य के नोटों में बदलवा सकते हैं.

व्यवहार में नोट का कम उपयोग

व्यावहारिक तौर पर कई दुकानदार और व्यापारी अब 2000 रुपये के नोट स्वीकार करने में हिचकिचाते हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि इन नोटों का रोजमर्रा के लेन-देन में इस्तेमाल धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जिन लोगों के पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, वे इन्हें जल्द से जल्द बैंक में जमा या बदलवा लें, ताकि भविष्य में संभावित कठिनाइयों से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं किंग खान, क्या है उनकी कमाई का राज?

अब भी वैध हैं 2000 के नोट

2000 रुपये के नोट अब भी वित्तीय लेन-देन के लिए वैध हैं, लेकिन उनका प्रचलन कम हो गया है. आरबीआई ने नोट वापसी, जमा और बदलाव की प्रक्रिया को आसान बनाया है. इससे जिन निवेशकों और आम नागरिकों के पास 2000 रुपये के पुराने नोट हैं, वे सुरक्षित रूप से इन्हें बदल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIF क्या है? जान जाएगा तो लगा देगा 1 करोड़

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement