Advertisement

कौन हैं इंजीनियर से रैपर बने नेपाल के बालेन शाह, जिनकी लाखों में होती है आमदनी

कौन हैं इंजीनियर से रैपर बने नेपाल के बालेन शाह, जिनकी लाखों में होती है आमदनी
Advertisement

Balen Shah Income: बालेन शाह नेपाल के रैपर और काठमांडू महानगरपालिका के मेयर हैं. वे अपनी सादगी और लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं. इंजीनियरिंग व्यवसाय, संगीत करियर और मेयर वेतन से उनकी मासिक आय लगभग 3 लाख नेपाली रुपैया और सालाना करीब 36 लाख रुपैया है. स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने वाले बालेन शाह ने भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई.

Balen Shah Income: नेपाल में सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद Gen Z के हिंसक प्रदर्शन में एक नाम तेजी से उभरकर सामने आया है और वह है बालेन शाह. इनका असली नाम बालेंद्र शाह है, लेकिन नेपाल में उन्हें बालेन शाह के नाम से जाना जाता है. बालेन शाह पेशे से इंजीनियर और काठमांडू महानगरपालिका के मेयर भी है, लेकिन उनकी असली पहचान एक रैपर के तौर पर बनी है. उन्होंने 2022 के स्थानीय चुनावों में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल जैसे बड़े दलों के उम्मीदवारों को हराकर इतिहास रचा. उनका जन्म 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी में हुआ. वे ऐसे रैपर और राजनेता हैं, जिनकी सालाना लाखों में आमदनी होती है.

बालेन शाह राजनीतिक सफर और उपलब्धियां

बालेन शाह ने युवा होने के बावजूद नेपाल की राजनीति में प्रभावशाली पहचान बनाई है. उन्होंने अपने रैप संगीत के माध्यम से भ्रष्टाचार, सामाजिक असमानता और युवाओं की समस्याओं पर आवाज उठाई. मेयर के रूप में वे शहर की बुनियादी ढांचे सुधार और विकास परियोजनाओं में सक्रिय हैं.

बालेन शाह की सालाना आमदनी

बिजनेस टुडे और द वीक की रिपोर्ट के अनुसार, बालेन शाह की आय मुख्य रूप से तीन स्रोतों से आती है. उनके इंजीनियरिंग और निर्माण व्यवसाय से हर महीने लगभग 2 लाख नेपाली रुपैया से अधिक और सालाना करीब 24 लाख नेपाली रुपैया की आय होती है. संगीत और टीवी शो से वे प्रति माह लगभग 50,000 से 1 लाख नेपाली रुपैया और सालाना 6 से 12 लाख नेपाली रुपैया तक कमाते हैं. काठमांडू महानगरपालिका के मेयर के रूप में उनका वेतन 46,000 नेपाली रुपैया प्रतिमाह और लगभग 5.5 लाख नेपाली रुपैया वार्षिक है. इस तरह उनकी कुल मासिक आय 3 लाख नेपाली रुपैया से अधिक और वार्षिक आय करीब 36 लाख रुपैया आंकी जाती है.

इसे भी पढ़ें: ग्रीन सिटी कैसे बनेगी रांची, कहां है मास्टर प्लान? वीडियो में देखें एक्सपर्ट की राय

बालेन शाह की आमदनी के स्रोत

बालेन शाह अपनी खुद की कंपनी बालेन कन्सल्टिंग एंड कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस व्यवसाय के माध्यम से वे सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं और पुनर्निर्माण कार्यों में शामिल रहते हैं. यह उनकी आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत है. इसके अलावा, उनके रैप गाने और म्यूजिक वीडियो, टीवी शो और प्रतियोगिताओं में भागीदारी उनकी आय में योगदान देती है. उनके गाने युवाओं में लोकप्रिय हैं और उनका संगीत करियर आय का महत्वपूर्ण हिस्सा है. काठमांडू महानगरपालिका के मेयर के रूप में उनका मासिक वेतन 46,000 नेपाली रुपैया है. इसमें यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: CP Radhakrishnan Net Worth: खाते में करोड़ों रुपये फिर भी साधारण जीवन जीते हैं सीपी राधाकृष्णन, जानें कितनी है संपत्ति

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement