Advertisement
Home/Badi Khabar/Latest Gold Price: सोने-चांदी कीमतों में फिर आई तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Latest Gold Price: सोने-चांदी कीमतों में फिर आई तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Latest Gold Price: सोने-चांदी कीमतों में फिर आई तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट
Advertisement

Latest Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये बढ़कर 1,30,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी 3,000 रुपये उछलकर 1,71,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण कीमती धातुओं को समर्थन मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी दोनों में बढ़त जारी रही, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ.

Latest Gold Price: बहुमूल्य पीली धातु सोना और सफेद धातु चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण 10 ग्राम सोने का भाव 700 रुपये उछलकर 1,30,160 रुपये हो गया. 99.5% शुद्धता वाले सोने के भाव में भी 700 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,29,560 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

चांदी ने भी पकड़ी तेजी, चार दिनों में बड़ी छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन मजबूती देखने को मिली. चांदी का भाव 3,000 रुपये की तेजी के साथ 1,71,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) हो गया. सोमवार को जो चांदी 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी, वह चार सत्रों में कुल 16,200 रुपये चढ़ चुकी है. यह तेजी निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे का संकेत मानी जा रही है.

डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती, सोने की रफ्तार थोड़ी थमी

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.16% बढ़कर 99.75 पर पहुंच गया. डॉलर की यह मजबूती सोने की बढ़त को कुछ हद तक सीमित करती है, क्योंकि मजबूत डॉलर सोना खरीदना महंगा कर देता है. हाजिर चांदी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.77% बढ़कर 53.81 डॉलर प्रति औंस हो गई और यह लगातार पांचवां दिन है जब इसमें बढ़त देखने को मिल रही है.

फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती का दिखा असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों ने सोने को मजबूत समर्थन दिया है. फेड अधिकारियों की नरम टिप्पणियों और डॉलर में स्थिरता ने इस सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर सोना 12.44 डॉलर बढ़कर 4,169.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जिससे घरेलू बाजार को सकारात्मक संकेत मिले.

इसे भी पढ़ें: सुदीप फार्मा के शेयर ने मचा दिया धमाल, पहले दिन जोरदार बढ़त के साथ हुआ बंद

निवेशकों का बढ़ा भरोसा और आगे का संकेत

विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की उम्मीदें मजबूत बनी रहीं, तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी दोनों में और तेजी देखने को मिल सकती है. भू-राजनीतिक अनिश्चितता, डॉलर की गति और वैश्विक मांग में उतार-चढ़ाव आगे भी कीमती धातुओं के रुझान को प्रभावित करेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement