Advertisement
Home/Badi Khabar/रांची के तमाड़ में जमीन विवाद में फायरिंग, शंभू मुंडा गंभीर रूप से घायल, एक पुलिस हिरासत में

रांची के तमाड़ में जमीन विवाद में फायरिंग, शंभू मुंडा गंभीर रूप से घायल, एक पुलिस हिरासत में

17/10/2025
रांची के तमाड़ में जमीन विवाद में फायरिंग, शंभू मुंडा गंभीर रूप से घायल, एक पुलिस हिरासत में
Advertisement

Ranchi Crime News: रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. शंभू मुंडा के कंधे में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और मुख्य आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

Ranchi Crime News, तमाड़ (शुभम हल्दार): रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात गोलिबारी हुई है. घटना गांगो टोला स्थित राजा डेरा गांव की है. इस घटना में गांव के ही शंभू मुंडा को कंधे में गोली लगी. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजन और ग्रामीणों ने उसे तुरंत तमाड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. फिलहाल शंभू मुंडा का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.

घर के बाहर टहल रहे थे उसी वक्त चली गोली

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शंभू मुंडा खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. पहली गोली दीवार में जा लगी जबकि दूसरी उनके कंधे में लगी. गोली लगते ही शंभू ने आसपास के लोगों से बचाने की गुहार लगायी. उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर जंगल की ओर भाग निकले.

Also Read: देवघर में अपराधियों का तांडव, बंदूक की नोंक पर व्यापारी के घर से ले भागे 20 लाख रुपये

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

सूचना मिलते ही तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू मुंडा का गांव के संजय मछुआ से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था. ऐसे में आशंका है कि इसी कारण उन पर फायरिंग हुई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रवीन पुष्कर, बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश, दशमफॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा के साथ साथ तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मोदी घायल के स्वास्थ्य का जायजा लिया. इसके बाद घटनास्थल पर भी पहुंचे और पूरे इलाके में सघन छापेमारी शुरू की.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

“प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गोलीकांड जमीन विवाद से जुड़ा है. शंभू मुंडा और संजय मछुआ के बीच ये विवाद लंबे समय से चल रहा था. आरोपी की तलाश में कई टीमें छापेमारी कर रही हैं.”

एसडीपीओ बुंडू, ओमप्रकाश

पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तालाश तेज की

इधर खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय मछुआ और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है. वहीं, सोनू खान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग जुटाए जा रहे हैं.

Also Read: पतरातू यूनिट-1 का 72 घंटे का ट्रायल सफल, बिजली उत्पादन में अब आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड

संबंधित टॉपिक्स
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

Sameer Oraon

Contributor

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement