Advertisement
Home/Badi Khabar/बंद हो गया शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, मुंबई की नाइटलाइफ के लिए खास था बास्टियन बांद्रा

बंद हो गया शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, मुंबई की नाइटलाइफ के लिए खास था बास्टियन बांद्रा

बंद हो गया शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, मुंबई की नाइटलाइफ के लिए खास था बास्टियन बांद्रा
Advertisement

Shilpa Shetty Restaurants: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने का ऐलान किया है. 2016 में शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट मुंबई की नाइटलाइफ का खास हिस्सा था और सी-फूड के लिए मशहूर रहा. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भावनाएं साझा करते हुए कहा कि यह एक युग का अंत है. हालांकि जल्द ही ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से इसका नया चैप्टर शुरू होगा. इस बीच शिल्पा और राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है.

Shilpa Shetty Restaurants: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. इसी बीच शिल्पा ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह रेस्टोरेंट 2016 से मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा माना जाता था.

2016 में शुरू हुआ था बास्टियन

‘बास्टियन’ को शिल्पा शेट्टी ने रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर लॉन्च किया था. यह रेस्टोरेंट खासकर अपने सी-फूड और ग्लैमरस माहौल के लिए जाना जाता था. मुंबई का यह हॉटस्पॉट न सिर्फ खाने का अड्डा बना, बल्कि फिल्मी सितारों और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों की मुलाकातों का भी पसंदीदा स्थान बन गया. समय के साथ यह जगह मुंबई की नाइटलाइफ का आइकॉनिक डेस्टिनेशन बन चुका था.

इंस्टाग्राम पोस्ट में शिल्पा ने जताई भावनाएं

रेस्टोरेंट बंद होने की जानकारी खुद शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी. उन्होंने लिखा कि यह गुरुवार उनके लिए और मुंबई के लिए “एक युग का अंत” जैसा होगा. शिल्पा ने कहा कि ‘बास्टियन’ ने उन्हें और शहर को अनगिनत यादें दी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बंद होने से पहले वह एक स्पेशल नाइट आयोजित करेंगी, जिसमें पुराने ग्राहकों और दोस्तों के साथ इन पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा.

ब्रांड का नया चैप्टर

हालांकि, शिल्पा ने स्पष्ट किया कि यह ब्रांड पूरी तरह से खत्म नहीं हो रहा. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इसका नया चैप्टर ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से शुरू होगा. उन्होंने वादा किया कि इस नए अवतार में ग्राहकों को एक अलग अनुभव और नई ऊर्जा मिलेगी.

धोखाधड़ी का आरोप और कानूनी विवाद

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, उन्होंने 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में 60.4 करोड़ रुपये दिए थे. आरोप है कि यह रकम बिजनेस में लगाने के बजाय व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल की गई. मामला ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है.

शिल्पा के वकील का बचाव

इन आरोपों पर शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया. उनका कहना है कि यह एक पुराना लेन-देन है, जिसकी सुनवाई 2024 में एनसीएलटी मुंबई में हो चुकी है. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला सिविल नेचर का है और इसमें किसी तरह की आपराधिकता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सभी ऑडिट रिपोर्ट्स और कैश फ्लो स्टेटमेंट्स समय-समय पर जांच एजेंसियों को सौंपे जा चुके हैं.

छवि खराब करने की साजिश का आरोप

शिल्पा और राज के वकील ने इस केस को पूरी तरह बेसलेस करार दिया. उनका कहना है कि यह आरोप सिर्फ उनके मुवक्किल की छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि शिल्पा और राज भी अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.

इसे भी पढ़ें: कॉलेज के प्रोफेसरों की सैलरी जानकर माथा पीट लेंगे माट’सा, बोलेंगे- हमारा वेतन भी बढ़ाओ

नाइटलाइफ में ‘बास्टियन’ की कमी खलेगी

मुंबई की नाइटलाइफ के लिए ‘बास्टियन’ सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं था, बल्कि यह एक सोशल डेस्टिनेशन बन चुका था. यहां बॉलीवुड सितारों से लेकर बिजनेस टायकून तक नियमित तौर पर आते-जाते दिखते थे. इसके बंद होने से शहर की नाइटलाइफ में एक बड़ी कमी महसूस की जाएगी. हालांकि, ‘बास्टियन एट द टॉप’ से लोगों को नई उम्मीदें हैं.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: गर्लफ्रेंड का फोन था बिजी, आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली

संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement