Advertisement

Fact Chack: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से लिया जा रहा पैसा? जानें वायरल वीडियो का सच

Fact Chack: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से लिया जा रहा पैसा? जानें वायरल वीडियो का सच
Advertisement

Fact Chack: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दोपहिया वाहनों से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स लिया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को गलत बताया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत किसी भी टोल प्लाजा पर टू-व्हीलर से शुल्क नहीं लिया जाता. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे का है, जो YEIDA के अधिकार क्षेत्र में आता है और यहां टोल दरें राज्य स्तर पर तय होती हैं. भ्रामक सूचनाओं से बचें.

Fact Chack: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 3000 रुपये का सालाना टोल पास जारी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो है, जिसमें टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहन चालकों से पैसा वसूले जाने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो वाले पोस्ट में केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान पर कटाक्ष किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से पैसे नहीं वसूले जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच जानने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने पीआईबी फैक्ट चेक से संपर्क किया. पीआईबी फैक्ट चेक का रिजल्ट जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.

एक्स पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया मंच एक्स पर ashokdanoda@ashokdanoda के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘नितिन गडकरी ने कहा था टू-व्हीलर पर कोई टोल नहीं लगेगा, पर ये वीडियो देखिए —यूरोप का नहीं, यूपी का है—जहां बाइक सवारों से ₹70 टोल वसूला जा रहा है. सच्चाई और बयान में इतना फर्क क्यों ?’

इसे भी पढ़ें: सोना खरीदने का गोल्डन चांस, सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरा भाव

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने गुरुवार 21 अगस्त, 2025 को पीआईबी फैक्ट चेक से संपर्क किया. संपर्क करने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने वीडियो की पड़ताल की और सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट डालते हुए टीम को रिप्लाई किया. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाज़ा पर दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है.’

उसने आगे लिखा, ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लिया जाता. यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे से संबंधित है, जो @NHAI_Official के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा नियंत्रित एक राज्य एक्सप्रेसवे है, जहां टोल की दरें YEIDA द्वारा निर्धारित की जाती हैं. सतर्क रहें! भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें और उन्हें फैलाने से बचें.’

इसे भी पढ़ें: एसआईपी से होती है लाखों की कमाई, मगर कैसे? बिना जानकारी के खा सकते हैं गच्चा, जानें आसान टिप्स

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement