Advertisement

जोड़ासांको : देवघर से घूमने आये लोगों से बदमाशों ने घेरकर छीन लिये आइफोन

जोड़ासांको : देवघर से घूमने आये लोगों से बदमाशों ने घेरकर छीन लिये आइफोन
Advertisement

झारखंड के देवघर से कोलकाता घूमने आये दो लोगों को टार्गेट कर पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और दोनों के हाथों से उनके दो आइफोन लूटकर फरार हो गये.

दुस्साहस. बदमाशों ने सुनसान गली में घेर कर लूट लिये महंगे मोबाइल

संवाददाता, कोलकाता

झारखंड के देवघर से कोलकाता घूमने आये दो लोगों को टार्गेट कर पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और दोनों के हाथों से उनके दो आइफोन लूटकर फरार हो गये. घटना जोड़ासांको इलाके की है. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी पांचों बदमाशों की पहचान कर ली. इनमें से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद आलम और अयान अहमद बताये गये हैं. दोनों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. कब हुई थी वारदात : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गत 22 दिसंबर की रात देवघर के रहने वाले दो लोग जोड़ासांको इलाके में सड़क किनारे टहल रहे थे. पीड़ितों का आरोप है कि अचानक पांच लोग आये और उन्हें घेर लिया. इसके बाद उन्होंने जान से मारने की बात कह उन्हें डराया, फिर घसीटकर एक सुनसान गली में ले गये और जेब में मौजूद रुपये उनके हवाले करने को कहा. पीड़ितों ने कहा कि वह नाइट वाक के लिए निकले हैं, उनके पास रुपये नहीं हैं. यह सुनते ही बदमाशों ने उन दोनों लोगों के हाथों से उनका आइफोन छीन लिया. इसके बाद उन्हें जुबान बंद रखने की धमकी देकर वहां से भाग निकले.

परिचित की मदद से थाने में पीड़ितों ने दर्ज करायी शिकायत :

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद दोनों ने अपने जान-पहचान वालों के जरिये जोड़ासांको थाने की पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देकर इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस जांच की शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से पांचों बदमाशों की पहचान की. उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

AKHILESH KUMAR SINGH

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement