Advertisement

ठाकुरनगर : शांतनु ठाकुर व ममता बाला के समर्थक भिड़े

25/12/2025
ठाकुरनगर : शांतनु ठाकुर व ममता बाला के समर्थक भिड़े
Advertisement

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के एक बयान को लेकर बुधवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी स्थित उनके घर के सामने जमकर बवाल हुआ.

बनगांव. केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के एक बयान को लेकर बुधवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी स्थित उनके घर के सामने जमकर बवाल हुआ. शांतनु ठाकुर और तृणमूल की राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. आरोप है कि ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के नांटू गोसाइ को लात-घूसे से बुरी तरह से मारा-पीटा गया. घटना से इलाके में तनाव है. गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बनगांव के गड़ापोता में एक रैली के दौरान कहा था: हमें एसआइआर से कोई दिक्कत नहीं है. अगर हमें भारत सरकार के साथ सहयोग करने के लिए एसआइआर को मानना ही है, तो क्यों न मानें, और इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि अगर 50 लाख रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिम, पाकिस्तानी मुस्लिम को बाहर करने के लिए मेरे समुदाय के एक लाख लोगों को वोट से वंचित रहना पड़े, तो इससे क्या फर्क पड़ता है? भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर का कहना है कि उनके बयान का ममता बाला ठाकुर ने गलत मतलब निकाला है. बाकी पेज 10 पर ठाकुरनगर: शांतनु शांतनु ठाकुर का आरोप है कि ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने झंडे-प्लेकर्ड व हाथों में हथियार लेकर पहुंचे थे. वे लोग घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहे थे. जिस पर हमारे समर्थकों ने विरोध किया, तो इसी दौरान ममता बाला के समर्थकों ने हमला कर दिया. वे लोग मेरे घर के सामने हथियार के साथ आकर धमकी देकर गये हैं. अगर ज्ञापन देने आते तो लिखित सूचना देते लेकिन बिना सूचित किये वे लोग हमला करने के उद्देश्य से आये थे. हम इसे लेकर कानूनी कदम उठायेंगे. इधर, तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर का दावा है कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है. शांतनु ठाकुर ने जो कहा है, वह सबने सुना है. शांतनु ठाकुर के बयान से मतुआ लोग नाराज हैं. मतुआ समुदाय के लोग उनके घर सिर्फ यह सवाल करने गये थे कि इतने लंबे समय से उनसे झूठे वादे क्यों किये जा रहे थे. मतुआ लोग जवाब मांगने शांतनु के घर गये थे, तो वहां उन लोगों पर हमला हुआ. क्या है मामला बुधवार को शांतनु ठाकुर के बयान के खिलाफ तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की ओर से रैली निकाली गयी. रैली शांतनु ठाकुर के घर पहुंची तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. आरोप है कि शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने रैली पर हमला कर दिया. बैनर छीन लिये और फाड़ दिये. ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने मारपीट का आरोप लगाया है. शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने जवाबी आरोप लगाया है कि कुछ लोग शांतनु ठाकुर के घर आकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SANDIP TIWARI

लेखक के बारे में

SANDIP TIWARI

Contributor

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement